---विज्ञापन---

देश

भारत के उपराष्ट्रपति को कितनी मिलती है सैलरी? पद छोड़ने के बाद भी मिलेंगी ये सुविधाएं

Jagdeep Dhankhar Salary: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से हर किसी को झटका लगा है, क्योंकि जो लोग उनके साथ थे उनको भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है, तो अब वह कितनी पेंशन के हकदार हो जाएंगे? वहीं ये भी जानिए कि उपराष्ट्रपति को सैलरी कितनी मिलती है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Jul 22, 2025 11:38
Jagdeep Dhankhar Resigns
Photo Credit- X

Jagdeep Dhankhar Salary: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बीती रात से ही चर्चा में हैं। उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। हालांकि, इस्तीफे के बाद से कई अटकलें भी लगाई जा रही हैं। लोग उपराष्ट्रपति के पद के बारे में जानना चाहते हैं। उनको कितनी सैलरी मिलती है? अब धनखड़ को कितनी पेंशन मिलेगी? या फिर एक उपराष्ट्रपति को सरकार की तरफ से कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं? लोगों के मन में इस तरह के सवाल होते हैं। इन सारे सवालों के जवाब यहां पढ़िए।

उपराष्ट्रपति को कितनी मिलती है सैलरी?

लाखों की सैलरी पाने वाले जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है। एक उपराष्ट्रपति को अच्छी सैलरी के साथ सरकार की तरफ से कई सुविधाएं मिलती हैं। सैलरी की बात की जाए तो उपराष्ट्रपति को हर महीने लगभग 4 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है। दरअसल, उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष भी होते हैं, जिनको ‘संसद अधिकारी के सैलरी और भत्ते अधिनियम, 1953’ के अनुसार सैलरी दी जाती है। बता दें कि 2018 से पहले तक राष्ट्रपति को केवल 1.25 लाख रुपये मिलते थे, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे से विपक्ष हैरान, कांग्रेस बोली- ‘फैसले पर पुनर्विचार करें धनखड़ साहब’

क्या-क्या दी जाती हैं सुविधाएं?

उपराष्ट्रपति के पद के लिए लाखों की सैलरी के अलावा कई सुविधाएं भी दी जाती हैं। इसमें फ्री इलाज दिया जाता है। इसके अलावा ट्रेन और हवाई सफर पूरी तरह से फ्री रहता है। रहने के लिए बंगला, लैंडलाइन कनेक्शन, डेली अलाउंस, मोबाइल फोन की सुविधा और पूरी सिक्योरिटी दी जाती है। उपराष्ट्रपति को सहायक और ड्राइवर भी मिलता है।

---विज्ञापन---

Vice-President List

पेंशन के साथ कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

अगर कोई उपराष्ट्रपति अपने पद से इस्तीफा दे देता है तो उसके बाद सैलरी का 50 फीसदी उनको पेंशन के तौर पर दिया जाता है। इसके अलावा सुरक्षा, स्टाफ, यात्रा और फ्री इलाज जैसी सुविधाएं उनको मिलती रहती हैं। उपराष्ट्रपति को पद छोड़ने के साथ ही अपना आवास छोड़ना होता है। इसके लिए उनको कुछ दिनों का समय दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ दिल की बीमारी से पीड़ित, जानिए हार्ट डिजीज के कारण और बचाव के तरीके

First published on: Jul 22, 2025 08:44 AM

संबंधित खबरें