---विज्ञापन---

देश

ISI एजेंट सैयद गुलाम नबी फई कौन? जिसे कोर्ट ने NIA को 30 दिन में सरेंडर करने का दिया आदेश

कश्मीरी मूल के अमेरिकी नागरिक सैयद गुलाब नबी फई की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कोर्ट ने उसे 30 दिनों में सरेंडर करने को कहा। इसे लेकर एनआईए ने चेतावनी जारी की है। 

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 1, 2025 18:42
Syed Ghulam Nabi Fai
Syed Ghulam Nabi Fai

जम्मू कश्मीरी मूल के अमेरिकी नागरिक सैयद गुलाम नबी फई की तलाश तेज हो गई है। अदालत ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गुलाम नबी फई को अपराधी घोषित करते हुए 30 दिन में सरेंडर करने का आदेश दिया है। इसे लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुलाम नबी फई को चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं कि कौन है सैयद गुलाम नबी फई?

अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) पहले सैयद गुलाम नबी फई को गिरफ्तार कर चुकी है। एनआईए कोर्ट ने उसे एक महीने में हाजिर होने के लिए कहा। इसी क्रम में अब एनआईए ने फई को सरेंडर करने की चेतावनी दी है। ऐसे में अब गुलाम नबी फई को 30 अप्रैल 2025 से 30 दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करना होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : पाकिस्तानी ‘देवी’ की रोज पूजा करता था जासूस सतेंद्र, हर पल सताती थी उसकी याद

कौन है सैयद गुलाम नबी फई?

सैयद गुलाम नबी फई इस वक्त अमेरिका में है। वह कश्मीरी मूल का अमेरिकी नागरिक है और जमात-ए-इस्लामी से जुड़ा है। उसके खिलाफ बडगाम में गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। फई अमेरिका में रहने वाला पाकिस्तान समर्थित कश्मीरी अलगाववादी है, जिसे FBI ने 2011 में गिरफ्तार किया था और फिर उसे दो साल की जेल काटनी पड़ी थी।

---विज्ञापन---

ISI और पाकिस्तान सरकार से मिले करोड़ों रुपये

FBI के अनुसार, साल 2011 में गिरफ्तार किए गए सैयद गुलाम नबी फई को आईएसआई और पाकिस्तान सरकार से 1990 से अबतक 35 लाख डॉलर (26 करोड़ रुपए) मिल चुके थे। वर्जिनिया कोर्ट में 7 दिसंबर 2011 को एक शपथ पत्र दाखिल किया गया था, जिसमें कहा गया था कि पिछले 20 सालों से फई ने पाकिस्तानी इंटलिजेंस से लाखों डॉलर लिए और अमेरिकी सरकार से झूठ बोला।

यह भी पढे़ं : कौन है पाक ISI एजेंट सत्येंद्र सिवाल? जो मेरठ से गिरफ्तार; 4 साल से कर रहा था भारत की जासूसी

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: May 01, 2025 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें