---विज्ञापन---

IRCTC का ऐप-वेबसाइट का सर्वर ठप, अमेजन-मेकमायट्रिप से कर सकते हैं टिकट बुकिंग

नई दिल्ली: आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप से टिकट बुकिंग नहीं हो पा रही है। भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग शाखा आईआरसीटीसी ने मंगलवार को कहा कि तकनीकी कारणों से उसकी वेबसाइट और ऐप पर सेवाएं बंद हैं। इसमें यह भी कहा गया कि समस्या का समाधान होने तक मेकमाईट्रिप और अमेज़ॅन जैसी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 25, 2023 12:07
Share :
IRCTC

नई दिल्ली: आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप से टिकट बुकिंग नहीं हो पा रही है। भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग शाखा आईआरसीटीसी ने मंगलवार को कहा कि तकनीकी कारणों से उसकी वेबसाइट और ऐप पर सेवाएं बंद हैं।

इसमें यह भी कहा गया कि समस्या का समाधान होने तक मेकमाईट्रिप और अमेज़ॅन जैसी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से टिकट बुक किए जा सकते हैं। आईआरसीटीसी वेब पोर्टल और ऐप पर सेवाएं कथित तौर पर सुबह 8 बजे से बंद थीं।

सोशल साइट पर जानकारी शेयर करते हुए रेलवे ने कहा है कि पेमेंट को लेकर तकनीकी समस्‍या केवल ऐप और वेबसाइट पर आ रही है। हालांकि बुकिंग के लिए आप Ask disha विकल्‍प को चुन सकते हैं। इसके अलावा। अगर आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा है तो वहां से भी टिकट की बुकिंग की जा सकती है।

आईआरसीटीसी ने बताया कि तकनीकी कारणों से ऐसी दिक्कत आ रही है। टेक्निकल टीम समस्‍या का समाधान कर रही है। जैसे ही टेक्निकल प्रोब्‍लम ठीक हो जाएगी जानकारी दी जाएगी।

First published on: Jul 25, 2023 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें