IPS Puran Suicide Case: हरियाणा कैडर के आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों ने दावा किया है कि उन्होंने 10 आईपीएस अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसका जिक्र उन्होंने 8 पेज के सुसाइड नोट में किया है. सुसाइड नोट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है. लैब रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी. हालांकि, अभी यही कहा जा सकता है कि आईपीएस (ADGP) पूरन कुमार सुसाइड केस में नए चेहरों से नकाब हट सकता है. इस केस पर सरकार की सीधी नजर है.
हरियाणा पुलिस सिस्टम पर सवाल
इस केस ने हरियाणा पुलिस सिस्टम पर कई तरह के सवाल खड़े किए है. एक तरफ आरोप है कि पूरन कुमार का गनमैन सुशील कुमार रिश्वत कांड में इन्वाल्व है तो वहीं दूसरी तरफ पूरन कुमार के सुसाइड नोट में लिखे आईपीएस अधिकारियों के नाम. दोनों ही मामले में सवाल हरियाणा पुलिस के सिस्टम पर ही खड़े हो रहे है. जनता की सुरक्षा के लिए जानी जाने वाली पुलिस अब खुद पर लगे आरोपों की सफाई देती दिख रही है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगेंगे 2100 CCTV कैमरे, हाईटेक होगी सुरक्षा व्यवस्था
आखिर क्यों दे दी जान ?
इस मामले की जांच में एक बात यह भी सामने आए कि सीनियर आईपीएस पूरन कुमार किस बात से इतना नाराज थे कि उन्होंने जान तक दे दी. कही उन पर किए गए उत्पीड़न की बात कही जा रही है तो राजनीतिक गलियारों में उनके गनमैन द्वारा मांगी गई रिश्वत भी चर्चा में है. एक Audio क्लिप भी इस मामले में वायरल हुई है.
जानें किस तरह से परेशान करने का आरोप
सूत्रों ने दावा किया है कि कई प्राइम पोस्टिंग पर रह चुके पूरन कुमार की एक साजिश के तहत परेशान किया जा रहा था. इसमें कुछ सीनियर अधिकारी के अलावा एसपी भी शामिल है. सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया गया है. यदि सुसाइड नोट में दर्ज नाम सामने आते है तो हरियाणा की राजनीति में भूचाल का सकता है.
ये भी पढ़ेंः “स्वदेशी हथियारों से हुई थी Operation Sindoor में जीत”, वायु सेना दिवस पर बोले एयर चीफ मार्शल