---विज्ञापन---

Indigo का सफर महंगा, आज से 1000 रुपये तक एक्स्ट्रा फ्यूल चार्ज वसूल करेगी एयरलाइन

Indigo new pricing structure: इंडिगो से सफर करने वाले लोगों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। कंपनी का हवाई सफर अब पहले से महंगा हो गया है। एयरलाइन ने पैसेंजर्स से एक्स्ट्रा फ्यूल चार्ज वसूलने को लेकर फरमान जारी किया है। एयरलाइन अब हर टिकट पर 300 से लेकर 1 हजार रुपये तक एक्स्ट्रा […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 07:04
Share :
Indigo Airline, New Rule, New Price Structure

Indigo new pricing structure: इंडिगो से सफर करने वाले लोगों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। कंपनी का हवाई सफर अब पहले से महंगा हो गया है। एयरलाइन ने पैसेंजर्स से एक्स्ट्रा फ्यूल चार्ज वसूलने को लेकर फरमान जारी किया है। एयरलाइन अब हर टिकट पर 300 से लेकर 1 हजार रुपये तक एक्स्ट्रा वसूल करेगी।

नया नियम 6 अक्टूबर से लागू हो गया है। इंडिगो को भारत का बजट कैरियर भी कहा जाता है। इंडिगो एयरलाइन की ओर से वीरवार (5 अक्टूबर) को अपना एलान किया गया है। नियम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स दोनों पर लागू होगा। जिसके बाद अब एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की बढ़ी कीमतों की भरपाई को लेकर एक्स्ट्रा चार्ज वसूला जाएगा

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-सीरिया में मिलिट्री एकेडमी पर ड्रोन से हमला, 100 लोगों की मौत; ग्रेजुएशन सेरेमनी में रक्षा मंत्री बाल-बाल बचे

इंडिगो ने कहा कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल बढ़ गया है। तीन महीने में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एटीएफ के कारण एयरलाइन के ऑपरेटिंग खर्च में बढ़ोतरी होती है। जिसको कंट्रोल करने के लिए ही किराये में बढ़ोतरी की जाती है। यात्रियों को दूरी के हिसाब से ही एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। जो 300 से लेकर 1 हजार रुपये होगा। नए प्राइसिंग स्ट्रक्चर हर यात्री पर लागू होगा।

---विज्ञापन---

रोजाना 320 विमान चलाती है एयरलाइन

इंडिगो की ओर से फिलहाल 320 विमान चलाए जा रहे हैं, जो लगभग रोजाना 1900 से ज्यादा उड़ानें संचालित करते हैं। यह एयरलाइन लगभग 32 इंटरनेशनल और 81 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन कवर करती है। कंपनी ने 3090.7 करोड़ शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में कमाया है। क्यू1एफवाई23 में कंपनी को 1064.3 करोड़ का हर्जाना हुआ था। वहीं, अब फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही के नतीजे यानी क्यू1एफआई24 को कंपनी ने जारी किया है।

कंपनी का सालाना रेवेन्यू अब 16683 करोड़ हो गया है। जो लगभग 29.8 प्रतिशत बढ़ा है। जनवरी में कंपनी को 919.8 करोड़ का लाभ हुआ था। जून तिमाही में इंडिगो का पैसेंजर टिकट रेवेन्यू 30 फीसदी तक बढ़ चुका है। जो लगभग 14995.60 करोड़ रहा है। कंपनी की ओर से लगभग 500 नए विमानों का ऑर्डर भी दिया गया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 07:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें