---विज्ञापन---

Indias Most Expensive Wedding: अंबानी के बच्चों की नहीं, बल्कि ये थी सबसे महंगी और शानदार शादी

Indias Most Expensive Wedding: मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी की शादी शानदार तरीके से की थी। इस शादी में दुनियाभर से मेहमान बुलाए गए थे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 23, 2024 20:54
Share :
Indias Most Expensive Wedding
g janardhana reddys daughter wedding

Indias Most Expensive Wedding: जब हम महंगी और भव्य शादियों की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में घूमती है खनन उद्योगपति और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी की शादी, जो हैदराबाद के व्यवसायी विक्रम देवा रेड्डी के बेटे राजीव रेड्डी से हुई थी।

6 नवंबर 2016 को हुई इस शादी को भारत की सबसे महंगी शादियों में से एक माना जाता है। इसमें करीब 500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह उत्सव 5 दिनों चला, जिसमें 50,000 मेहमान शरीक हुए, जिनकी लग्ज़री मेहमाननवाज़ी की गई थी।

सोने के धागों से तैयार की गई साड़ी

समारोह का मुख्य आकर्षण ब्राह्मणी रेड्डी का शादी का जोड़ा था। चमकदार लाल रंग की कांजीवरम साड़ी, जिसे सोने के धागों से तैयार किया गया था। मशहूर फैशन डिजाइनर नीता लूला ने इसे डिजाइन किया था। इस साड़ी की कीमत 17 करोड़ रुपये थी। यह पहनावा न केवल लग्ज़री, बल्कि परंपरा का प्रतीक था।

नीता अंबानी ने पहली बार खोला राज, कैसा है पति मुकेश संग रिश्ता, तीनों बच्चों के बारे में बेबाकी से बोलीं

90 करोड़ की ज्वेलरी

ब्राह्मणी की ज्वेलरी शादी में चर्चा का विषय रही। 25 करोड़ रुपये की कीमत वाला डायमंड चोकर नेकलेस दुल्हन के लुक में चार चांद लगा रहा था। पंचदला, मांग टीका और हेयर एक्सेसरीज सहित दुल्हन की ज्वेलरी की कीमत 90 करोड़ थी।

जनार्दन रेड्डी ने शादी में आए मेहमानों के लिए बेंगलुरु के 5 और 3 सितारा होटलों में 1,500 कमरे बुक किए थे और शादी में मौजूद लोगों के लिए एक भव्य और आरामदायक जगह उपलब्ध कराई गई थी।

गांव की तरह सजावट

जिस जगह शादी होनी थी, उसको बॉलीवुड के कला निर्देशकों ने विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी के खंडहरों जैसा दिखाया था। मैदानी हिस्से में राजा कृष्णदेवराय के महल, लोटस महल, महानवमी डिब्बा और विजया विट्टला मंदिर सहित अन्य इमारतों की रेप्लिका थीं। डाइनिंग एरिया को कुछ इस बनाया गया था कि मेहमानों को वह बेल्लारी गांव की तरह दिखे।

शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से रचाई शादी, सानिया मिर्जा से नहीं हुआ अभी तक तलाक

शाही रथों से लेकर हेलिकॉप्टरों की  व्यवस्था

शादी में आतिथ्य सत्कार एक शाही थाली के रूप में था, जिसमें उन्होंने हर मेहमान के लिए शाही अंदाज में थाली तैयार करवाई थी। इस थाली में 16 तरह की मिठाइयां थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस थाली का कुल खर्च 3000 रुपये था। इसके अलावा करीब 40 शाही रथ थे, जो मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए लाए गए थे। साथ ही 2,000 टैक्सियों और 15 हेलिकॉप्टरों से भी समारोह में मौजूद लोगों को लाने-ले जाने की व्यवस्था थी।

शादी के लिए दिए गए निमंत्रण की कीमत कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये थी और इसमें एक LED स्क्रीन लगी थी, जिसमें परिवार द्वारा अभिनीत एक गाना बज रहा था। इसमें चांदी की गणेशजी की प्रतिमा भी थी। हालांकि, इस लग्ज़री शादी के लिए जनार्दन रेड्डी को भारी विरोध और कड़ी प्रतिक्रिया का भी सामना करना पड़ा।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jan 23, 2024 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें