---विज्ञापन---

देश

‘उन्हें लगता है सबके बॉस तो हम हैं’, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने Trump पर साधा निशाना

Defense Minister Rajnath Singh: टैरिफ मामले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रंप का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है। रक्षामंत्री ने कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत की विकास दर से खुश नहीं हैं।उन्हें लगता है सबसे बॉस तो हम हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 10, 2025 16:26
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा।

Defense Minister Rajnath Singh: भारत-अमेरिकी के बीच अभी भी टैरिफ मुद्दा शांत नहीं हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50% प्रतिशत टैरिफ बरकरार रखा है। हालांकि इस विवाद में केंद्र सरकार ने हर कीमत चुकाने को तैयार रहने को कहा है। अब इस विवाद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रंप का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है। रक्षामंत्री ने कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत की विकास दर से खुश नहीं हैं। उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है। उन्हें लगता है सबके बॉस तो हम हैं, भारत इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है? बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को मप्र के रायसेन गए थे। यहां राजनाथ सिंह ने ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ (BEML) की रेल कोच इकाई का भूमिपूजन किया। इसी दौरान उन्होंने भाषण दिया।

‘कोई ताकत अब नहीं रोक सकती’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बहुतों के द्वारा यह कोशिश की जा रही है कि भारत में, भारतीयों के हाथों बनी चीजें जब दुनिया के देशों में जाएं तो वहां बनने वाली चीजों से महंगी हो जाएं। ताकि जब चीजें महंगी हो जाएं, तो दुनिया के लोग उन्हें नहीं खरीदें। यह कोशिश की जा रही है। लेकिन भारत इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि अब दुनिया की कोई भी ताकत भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत बनने से नहीं रोक सकती।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मोदी-पुतिन की बातचीत के बाद रूस पहुंचे एनएसए अजित डोभाल, इन क्षेत्रों के विकास पर हुई चर्चा

‘डिफेंस सेक्टर में भारत से एक्सपोर्ट बढ़ रहा’

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले भारत रक्षा उत्पादों पर विदेशों पर निर्भर था। हवाई जहाज, हथियार से लेकर ब्लैक बॉक्स तक विदेशों से इंपोर्ट होता था। साल 2014 तक भारत 600 करोड़ रुपये के डिफेंस आइटम एक्सपोर्ट करता था। राजनाथ ने कहा कि अब भारत 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के डिफेंस आइटम को एक्सपोर्ट कर रहा है। यही भारत की ताकत है, यही नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है और निर्यात लगातार बढ़ रहा है।

---विज्ञापन---

मप्र को बताया आगामी आधुनिक प्रदेश

रायसेन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास को देखकर मैं कह सकता हूं कि आने वाले वर्षों में मध्य प्रदेश आधुनिक प्रदेश के रूप में जाना जाएगा। रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास करते हुए देखा कि उसका नाम ‘ब्रह्मा’ रखा है। कहा कि इस इकाई का नाम निर्माता के नाम पर रखना अपने आप में एक बहुत ही अद्भुत सुझाव है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह इकाई अपने नाम से प्रेरणा लेकर और उसे साकार करते हुए उत्पाद निर्माण के मामले में नई ऊंचाइयों को छुएगी।

यह भी पढ़ें: ‘पीएम मोदी ने हमेशा कहा, ये युद्ध का दौर नहीं है’, विदेश मंत्रालय ने ट्रंप और पुतिन की मुलाकात का किया स्वागत

First published on: Aug 10, 2025 04:11 PM

संबंधित खबरें