दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों के लिए ताजा अपडेट दिया है। रेलवे ने एक साथ 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा, 4 ट्रेनों के रास्ते में हुआ बदलाव भी किया गया है। वहीं, 3 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं। रेलवे के मुताबिक, ये ट्रेनें 11 से 24 अप्रैल तक प्रभावित रहेंगी। रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया स्टेशन पर चल रह काम के चलते इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, साथ ही बहुत सी ट्रेनों का रास्ता भी बदला गया है। देखिए इस दौरान कौन सी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी?
ट्रेनों की पूरी लिस्ट
ट्रेन संख्या- 68737, रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 11 से 24 अप्रैल तक रद्द
ट्रेन संख्या- 68738, बिलासपुर-रायगढ़ मेमू, 11 से 24 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 68736, बिलासपुर-रायगढ़ मेमू, 10 से 23 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 68735, रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 10 से 23 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 18113, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 10 से 23 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 18114, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 11 से 24 अप्रैल
ये भी पढ़ें: UPI ट्रांजेक्शन पर मिलेंगे पैसे, किसानों को तोहफा, हाईवे का निर्माण, पढ़ें कैबिनेट मीटिंग के 4 बड़े फैसले?
ट्रेन संख्या- 18109 , टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस, 11 से 24 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 18110, सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस, 11 से 24 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 20828, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 16 एवं 23 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 20827, जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस, 17 एवं 24 अप्रैल
ट्रेन संख्या-17008, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 1, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 17007, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 8, 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 20822, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द, 12 एवं 19 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 20821, पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द, 14 और 21 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 12880, भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द, 10, 14, 17 और 21 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 12879, कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द, 12, 16, 19 और 23 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 22843, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द, 11 एवं 18 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 22844, पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द, 13 और 20 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 12870, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द, 11 एवं 18 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 12869, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, 13 और 20 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 12151, एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द, 9, 10, 16 एवं 17 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 12152, शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द, 11, 12, 18 और 19 अप्रैल
ट्रेन संख्या- 22894, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द, 10 और 17 अप्रैल
डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या- 12810, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलाई जाएगी, जो 11 से 24 अप्रैल तक प्रभावित रहेगी।
ट्रेन संख्या- 12809, मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलाई जाएगी, जो 11 से 24 अप्रैल तक प्रभावित रहेगी।
ट्रेन संख्या- 12262, हावड़ा-मुंबई दुरन्तों एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलाई जाएगी, जो 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 और 23 अप्रैल तक प्रभावित रहेगी।
ट्रेन संख्या- 12261, मुंबई-हावड़ा दुरन्तों एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलाई जाएगी, जो 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 और 24 अप्रैल तक प्रभावित रहेगी।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन अश्लील सामग्री को लेकर बरती जाएगी सख्ती, सरकार ने लागू किए ये नए नियम