---विज्ञापन---

Indian Railway: दिवाली-धनतेरस पर जाने वालों के लिए बुरी खबर! रद्द हुईं 138 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने गुरुवार को 175 ट्रेनों को पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द कर दिया क्योंकि उसे बुनियादी ढांचे के रखरखाव और सुरक्षा के लिए रखरखाव संबंधी कार्यों को करने की आवश्यकता है। रेलवे विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 20 अक्टूबर, गुरुवार को रवाना होने वाली 138 ट्रेनों को पूरी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 20, 2022 11:48
Share :
Indian Railway, train status

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने गुरुवार को 175 ट्रेनों को पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द कर दिया क्योंकि उसे बुनियादी ढांचे के रखरखाव और सुरक्षा के लिए रखरखाव संबंधी कार्यों को करने की आवश्यकता है। रेलवे विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 20 अक्टूबर, गुरुवार को रवाना होने वाली 138 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया जबकि 37 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है।

अभी पढ़ें Job Certificate 2022: प्रधानमंत्री मोदी 22 अक्टूबर को 75000 युवाओं को देंगे गिवाली गिफ्ट

---विज्ञापन---

ये हैं पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

01536, 01535, 01538, 01886, 03085, 01537, 01539, 01885, 01606, 01540, 01609, 01605, 01607, 01608 , 01610, 01671, 03086 , 03087 , 03094 , 03369 , 03370 , 03591 , 03592 , 04008 , 04387 , 04388 , 04551 , 04552 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 04971 , 05031 , 05032 , 05092 , 05135 , 05136 , 05145 , 05146 , 05153 , 05154 , 05334, 05446, 05366, 05445, 05517 , 05518 , 05591, 05453, 05592 , 06441 , 06635 , 06636 , 06637 , 06638 , 06663 , 06664 , 06778 , 06802 , 06803 , 06920 , 06977 , 06980 , 07330 , 07795 , 07906 , 07907 , 08275 , 08276 , 08317 , 08318 , 08527 , 08528 , 08665 , 08666 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09483 , 09484 , 10101 , 10102 , 11029 , 11030 , 11040 , 11306 , 11410 , 13343 , 13346 , 14203 , 14204 , 14213 , 14214 , 17227 , 20927 , 20928 , 20948 , 22441, 20949 , 22141 ,  22442 , 22484 , 31411 , 31414 , 31423 , 31432,  31712, 36838, 36823,  37247, 36840 , 37246, 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307, 31711, 37308, 37319, 37327, 36825, 37330 , 37338, 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37825 , 37836

ऐसे जानें आपकी ट्रेन रद्द हुई है या नहीं

  • सबसे पहले indianrail.gov.in/mntes पर पर जाएं।
  • यहां पर अपनी यात्रा की तारीख एंटर करें।
  • अब स्क्रीन के टॉप पैनल पर असाधारण ट्रेनों को सिलेक्ट करें।
  • रद्द ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें
  • टाइम, रूट और अन्य जरूरी डिटेल्स के साथ ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण या आंशिक ऑप्शन का चयन करें।

ऐसे जानें अपना स्टेशन कोड

  1. अपने स्टेशन कोड के बारे में जाननें के लिए irctchhelp.in पर जाएं।
  2. यहां पर अपने स्टेशन के नाम पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपको अपने स्टेशन का कोड नजर आ जाएगा।
  4. यहां पर आप इस डिटेल को सेव भी कर सकते हैं जो आगे काम आ सके।

कैसे चेक करें लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस 

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctchhelp.in/live-train-running-status/ पर जाएं
  • अब टेक्स्ट बॉक्स में अपना ट्रेन नंबर एंटर करें।
  • DD-MM-YYYY प्रारूप में तिथि चुनें या दर्ज करें।
  • परिणाम को सारणीबद्ध प्रारूप में प्राप्त करने के लिए खोज बटन दबाएं।
  • एसएमएस के माध्यम से जांच करने के लिए- एसएमएस में ‘AD’ लिखकर 139 नंबर पर भेजें।
  • भारतीय रेलवे पूछताछ नंबर से संपर्क करने के लिए 139 पर कॉल करें।

अभी पढ़ें दिवाली पर फिर लौटा कोरोना, नए वैरिएंट ने बढ़ाया खतरा, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

---विज्ञापन---

ट्रेन के यात्री ट्रेनों के शेड्यूल, आगमन और प्रस्थान के समय आदि के बारे में पूरी जानकारी देखने के लिए आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं। यात्री से संबंधित अन्य जानकारी के बारे में जाननें के लिए यात्री मोबाइल एप्लिकेशन एनटीईएस डाउनलोड कर सकते हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 20, 2022 10:35 AM
संबंधित खबरें