---विज्ञापन---

टिकट कैंसिल कराने का रिकॉर्ड, कोहरे की वजह से रेलवे को हुआ करोड़ों का नुकसान

Indian Railway train late due to fog: अधिकारी ने बताया है कि बताया है कि जिन टिकटों को कैंसिल किया गया उनमें 4230 बरेली में, 3,239 टिकट मुरादाबाद में, 3917 हरिद्वार में और 2,448 टिकट देहरादून में थे।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Feb 20, 2024 20:22
Share :
Indian Railway Technician Recruitment 2024
रेलवे ने युवाओं को नौकरियां देने के लिए बंपर भर्ती निकाली है।

Railways lost crores of rupees due to train cancellation tickets: पूरा उत्तर भारत घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। कोहरे का कहर सबसे ज्यादा यातायात सेवाओं पर पड़ा है। ट्रैवेल करने वाले लोगों को इससे बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई ट्रेनें देर से चल रही हैं तो वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ट्रेनें कैंसिल करने से रेलवे को नुकसान भी हुआ है। क्योंकि ट्रेन कैंसिल होने पर यात्रियों को पूरा पैसा रिफंड करना पड़ता है। सिर्फ भारतीय रेलवे के मुरादाबाद मंडल को ट्रेनें कैंसिल करने से एक करोड़ 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

रेलवे के मुरादाबाद मंडल को यह नुकसान 2023 रे दिसंबर महीने में 20 हजार टिकट कैंसिल करने की वजह से हुआ है। सिर्फ एक महीने में किसी एक डिवीजन में टिकटों के रद्द होने की यह रिकॉर्ड संख्या है। यात्रियों को पूरे पैसे लौटा दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-लड़की के बैक पर मारता था हाथ, छाती पर काटता था चुटकी, कोच को कोर्ट से मिली ऐसी सजा कि…

अधिकारी ने क्या बताया

---विज्ञापन---

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे ने बताया है कि मुरादाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राज कुमार सिंह के मुताबिक, टिकट रद्द कराने वाले यात्रियों को करीब 1.22 करोड़ रुपये वापस कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि जिन टिकटों को कैंसिल किया गया उनमें 4230 बरेली में, 3,239 टिकट मुरादाबाद में, 3917 हरिद्वार में और 2,448 टिकट देहरादून में थे।

कई फ्लाइट्स भी देर

बता दें कि कोहरे की वजह से ट्रेन लेट चलने से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे ट्रेन आने का देर तक इंतजार कर रहे हैं। कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। वहीं कई फ्लाइट्स में भी देरी हुई है। सड़क मार्ग पर भी गाड़ियां कम स्पीड से चल रही हैं क्योंकि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई है।

ये भी पढ़ें-अंतरिक्ष क्षेत्र में रचा जाएगा नया इतिहास, 2024 में लॉन्च होंगे ये बड़े स्पेस मिशन

bellevuehealthcare.com

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 06, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें