---विज्ञापन---

देश

ट्रेन यात्रियों के फोन में होने चाहिए ये 6 ऐप, रेलवे की नई एप्लीकेशन भी तैयार

भारतीय रेलवे ने यात्रा को आसान बनाने के लिए कई ऐप लॉन्च किए हैं। हर ऐप का अपना एक अलग महत्व होता है। जिनके जरिए यात्रियों को भोजन से लेकर ट्रेन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाती हैं।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 15, 2025 14:32
Indian Railway

Indian Railway: भारत में हर दिन लाखों लोग लाखों लोग ट्रेन में यात्रा करते हैं। रेलवे इसके लिए समय-समय पर कई अपडेट लेकर आता है। जिससे यात्रियों का सफर बेहतर बन सके। अभी रेलवे का IRCTC ऐप यात्रियों को हर सुविधा देता है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी ऐप हैं, जिनको खास सर्विस के लिए लॉन्च किया गया है। अगर आप भी ट्रेन में रेगुलर सफर करते हैं, तो आपके फोन में रेलवे के यह 6 ऐप जरूर होने चाहिए। जानिए ये ऐप्स आपकी यात्रा को कैसे आसान बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं?

1- IRCTC ऐप

अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं, तो आपके फोन में IRCTC ऐप जरूर होना चाहिए। इस ऐप के जरिए यात्रियों को टिकट बुकिंग की सुविधा, ट्रेन की जानकारी, लाइव स्टेटस, रूट,  टाइम टेबल, ई-कैटरिंग और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने की सुविधा मिल जाती है। यात्री ऐप के जरिए भी इसकी सर्विस ले सकते हैं, इसके अलावा रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट भी लॉन्च की है, जहां पर सभी सुविधाएं मिल जाएंगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Indian Railways NTES App में देखें जर्नी से जुड़ा हर ताजा अपडेट, जानें कैसे करें इस्तेमाल

2- UTS App का इस्तेमाल

ट्रेन में सफर करने वाले लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि ट्रेन का टिकट बुक करना कितनी बड़ी चुनौती बन गया है। इसी से निपटने के लिए इन ऐप्स को लाया गया है। रेलवे के अनारक्षित टिकट प्रणाली UTS ऐप के इस्तेमाल से स्टेशन पर टिकट लेने के लिए नहीं लगना पड़ेगा। UTS के जरिए फोन से चलते-चलते ही टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप से प्लेटफार्म टिकट, जनरल टिकट और सीजन टिकट लिए जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

3- नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES)

तीसरे नंबर पर आता है, रेलने का नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम ऐप। इस ऐप के जरिए यात्री ट्रेन की स्थिति, कैंसिलेशन, रूट डायवर्जन और स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। NTES की एक वेबसाइट भी है जहां से सुविधाएं ली जा सकती हैं।

NTES

4- रेल मदद ऐप

रेल मदद ऐप रेलवे ने यात्रियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए यात्रा से जुड़ी हर समस्या के मदद मांगी जा सकती है। इस शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें लॉगिन करने के बाद यात्रा से जुड़ी समस्या या अपने सुझाव भी दे सकते हैं। आपकी शिकायत कहां तक पहुंची उसकी स्थिति भी देख सकते हैं।

5- SwaRail App के फायदे

भारतीय रेलवे ने हाल ही में SwaRail App को लॉन्च किया है। हालांकि, यह ऐप अभी पूरी तरह से यात्रियों के लिए नहीं खोला गया है, क्योंकि यह बीटा वर्जन में ही उपलब्ध है। इस ऐप में टिकट बुकिंग, सामान्य टिकट, प्लेटफार्म टिकट, ट्रेन का शेड्यूल, खानपान और रेल मदद जैसी सविधाएं एक जगह पर ही मिल जाती हैं। रेलवे जल्द ही इसको दूसरे यात्रियों के लिए लॉन्च करने वाला है। इसमें कुछ नए फीचर जोड़ने के लिए रेलवे ने लोगों से सुझाव मांगे हैं।

SwaRail App

6- RailYatri का इस्तेमाल

इन ऐप्स के अलावा, एक RailYatri नाम की एप्लीकेशन भी है, जो यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए लाई गई है। हालांकि, यह एप्लीकेशन IRCTC की अधिकृत ई-टिकटिंग पार्टनर है, जो यात्रियों को ट्रेनों में टिकट बुक करने की सुविधा देती है। साथ ही इसके जरिए PNR स्टेटस, सीटों की जानकारी और ट्रेनों का टाइम टेबल भी देख सकते हैं। इस ऐस से ट्रेन के टिकट के अलावा, बस टिकट भी बुक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: SwaRail App को कैसे बनाया जाए बेहतर… रेलवे को ऐसे भेजें अपना फीडबैक

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 15, 2025 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें