Indian Navy Chief Statements: भारतीय नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई मुद्दों पर बात की और सवालों के जवाब दिए. उन्होंने सबसे पहले बताया कि हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है और इस बार केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में नौसेना दिवस पर कार्यक्रम होंगे. नेवी चीफ ने नौसेना दिवस 4 दिसंबर को मनाए जाने की वजह भी बताई. इसके अलावा उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और दिल्ली ब्लास्ट पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
#WATCH | Delhi: Chief of Naval Staff, Admiral Dinesh K Tripathi says, "We have been at the forefront of this integration. Join us. As you are aware, the country's first joint command, the Andaman and Nicobar Command, was a step up from what we used to call Fortress Andaman and… pic.twitter.com/B6snDKPmop
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 2, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले नेवी चीफ?
नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. इससे ज्यादा जानकारी इस बारे में नहीं दे पाऊंगा. वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना की एग्रेसिव तैयारी, तैनाती और पॉइंट कैरियर बैटल ग्रुप ने पाकिस्तानी नौसेना को बंदरगाहों में रहने के लिए मजबूर किया और वे कभी बाहर नहीं निकले. अब हम मौके की तलाश में हैं और मौका मिलते ही अंदर घुसेंगे.
ऑपरेशन सिन्दूर की शुरुआत का पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा. कई प्रमुख शिपिंग कंपनियों ने पाकिस्तानी बंदरगाहों से परहेज किया और बीमा प्रीमियम बढ़ा दिया. क्या ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चीन मदद कर रहा था? News 24 के सवाल के जवाब में नेवी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान को चीन का कोई समर्थन नहीं मिला, लेकिन उन्होंने चीनी हथियारों का इस्तेमाल किया.
#WATCH | Delhi: Chief of Naval Staff, Admiral Dinesh K Tripathi says, "We take great pride in being the leader in 'Atmanirbharta' or self-reliance… We had set up the Naval Innovation and Indigenisation Organisation (NIIO) and the Technology Development Acceleration Cell (TDAC)… pic.twitter.com/lScrA1xVWS
— ANI (@ANI) December 2, 2025
दिल्ली ब्लास्ट पर क्या बोले नेवी चीफ?
नेवी चीफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमें लगातार इंटेलिजेंस के इनपुट मिल रहे थे और अभी भी मिल रहे हैं. दिल्ली में लाल किले के पास जो धमाका हुआ, वह बहुत बड़ी साजिश का छोटा-सा हिस्सा था. इंटेल इनपुट्स और मल्टीपल एजेंसियों के इंटेल को-ऑर्डिनेशन की वजह से आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर सके, उन्हें ट्रैक कर सके और कुछ गिरफ्तारियां भी की गईं. आगे भी ऐसे खतरे से निपटने के लिए हम तैयार हैं.
#WATCH | Delhi: Chief of Naval Staff, Admiral Dinesh K Tripathi says, "…We have inducted one submarine, commissioned by the Prime Minister on January 15th during the Tri-ship commissioning event, and 12 warships since the last Navy Day. INS Udaygiri, commissioned by the RM in… pic.twitter.com/Xkj0dhDnOt
— ANI (@ANI) December 2, 2025
अदन की खाड़ी में 138 जहाज तैनात
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि नेवी ने समुद्री डकैती से निपटने के लिए अदन की खाड़ी में 138 जहाज तैनात किए गए हैं और एक जहाज हमेशा मौजूद रहता है. भारतीय नौसेना ने पिछले नौसेना दिवस के बाद से अब तक 50000 उड़ान के घंटे पूरे कर लिए हैं. एक पनडुब्बी और 12 युद्धपोतों को नौसेना के बेड़े में शामिल किया है. नौसेना को साल 2029 में 4 राफेल एम फाइटर जेट का पहला सेट मिल मिलेगा. INS उदयगिरी बतौर 100वां युद्धपोत नौसेना में शामिल हुआ.
#WATCH | Delhi: Responding to ANI's question related to the pressure exerted by Indian Navy on Pakistan during Operation Sindoor, Chief of Naval Staff, Admiral Dinesh K Tripathi says, "We have the economic effects. It is in an open domain, which all shipping companies refuse to… pic.twitter.com/iBDxtbZ6V1
— ANI (@ANI) December 2, 2025
नौसेना ने पिछले एक साल क्या किया?
नौसेना ने इस साल 52 समुद्री डाकुओं को पकड़ा. समुद्र में रक्षा अभियान चलाते हुए 520 लोगों की जान बचाई. 43300 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई और 40 समुद्री जहाजों को एंटी-पायरेसी मिशन पर भेजा. अलग-अलग मिशनों पर करीब 138 समुद्री जहाज भेजे गए. अदन की खाड़ी से 138 युद्धपोतों ने 7800 व्यापारी जहाजों को सुरक्षित निकालकर उनके गंतव्य तक पहुंचा. लाल सागर में 40 युद्धपोत तैनात किए. ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका को INS विक्रांत, INS उदयगिरी और INS सुकन्या ने राहत सामग्री पहुंचाई.










