Indian government restores e-Visa services for Canadian: करीब दो महीनों से चल रहे संघर्ष के बाद भारत ने बुधवार को कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दीं। इससे पहले सितंबर में, भारत ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और डिप्लोमैट्स के निष्कासन के मद्देनजर ‘ऑपरेशनल रीजन्स’ का हवाला देते हुए कनाडा में अपनी वीजा सेवा निलंबित कर दी थी।
Virtual G20 Leaders’ Summit is set to take place tomorrow under the chairmanship of PM @narendramodi.
---विज्ञापन---🎥Take a quick look at #G20India’s momentous journey so far. pic.twitter.com/nUuAoV9qSh
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) November 21, 2023
---विज्ञापन---
G-20 बैठक से पहले बड़ा फैसला
हाल ही में दिल्ली में G20 बैठक के दौरान भारतीय और कनाडाई प्रधानमंत्रियों के बीच खालिस्तान मुद्दे पर विवादास्पद चर्चा के बाद असहमति बढ़ गई। कनाडा ने कहा कि वह जून में खालिस्तानी चरमपंथी ब्रिटिश कोलंबिया की हत्या में आरोपों को आगे बढ़ा रहा है। हालांकि, भारत ने कनाडाई पक्ष के ऐसे किसी भी दावे को स्पष्ट रूप से यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि आरोप ‘बेतुके’ और ‘प्रेरित’ हैं, जिसके बाद भारत सरकार ने कनाडाई वीजा को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था। साथ ही भारत ने कनाडा से अपने डिप्लोमैट्स की संख्या काम करने को कहा था।
कनाडा ने किया स्वागत
बता दें कि बहाल की गई सेवाओं में एंट्री वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल हैं, और सेवाओं की बहाली 26 अक्टूबर से प्रभावी थी। इसके बाद, कनाडा ने वीजा सेवाओं को फिर से शुरू करने के भारत के फैसले का स्वागत करते हुए इसे अच्छा कदम बताया है। गौरतलब है कि कनाडा ने आरोप में कहा था कि भारत में नामित आतंकवादी के रूप में पहचाने जाने वाले हरदीप सिंह निज्जर को 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में एक पार्किंग क्षेत्र में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मार दी गई थी।