हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, "कल हमारे देश की बेटियों ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. हिमाचल प्रदेश की एक बेटी रेणुका सिंह ठाकुर भी विश्व कप में खेली थीं और उन्होंने कल अच्छा प्रदर्शन किया. इस शुभ अवसर पर, मैं घोषणा करता हूँ कि मैं उन्हें एक करोड़ रुपये दे रहा हूँ. उन्होंने हिमाचल का नाम रोशन किया है."
#watch | Shimla, Himachal Pradesh: CM Sukhvinder Singh Sukhu announces an award of Rs 1 crore to Indian Cricketer Renuka Singh Thakur.He says, "Yesterday, the daughters of our country created history by winning the World Cup. A daughter from Himachal Pradesh also played in the… pic.twitter.com/yOGhcvYYcY
— ANI (@ANI) November 3, 2025










