---विज्ञापन---

PM मोदी पर टिप्पणी को लेकर भारत सख्त, मालदीव के उच्चायुक्त को किया तलब

India Maldives Row : भारत और मालदीव के बीच संबंध बिगड़ता जा रहा है। पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का असर मालदीव पर उलटा पड़ गया है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 8, 2024 11:03
Share :
PM Modi and Maldives President Mohamed Muizzu
मुइज्जू के साथ पीएम मोदी।

India Maldives Row : मालदीव को भारत से पंगा लेना भारी पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा। अब भारतीय मालदीव की यात्रा को कैंसिल दे रहे हैं और छुट्टी पर लक्षद्वीप जाने की सोच रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने भी मालदीव की हवाई बुकिंग को रद्द कर दिया। इस मामले में भारत सरकार भी काफी सख्त है और उन्होंने मालदीव के उच्चायुक्त को तलब किया है।

भारत सरकार ने दिल्ली में स्थिति मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम साहिब को तलब किया। इस पर हाई कमिश्नर दिल्ली के साउथ ब्लॉक में स्थित विदेश मंत्रालय (MEA) पहुंचे और अपनी सफाई पेश की। वे विदेश मंत्रालय में थोड़ी देर रुकने के बाद वापस चले गए। पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर केंद्र सरकार ने मालदीव के हाई कमिश्नर को बुलाया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें :EaseMyTrip ने मालदीव के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद यह विवाद शुरू हुआ था। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर भारतीयों से लक्षद्वीप घूमने की अपील की थी। इस पर मालदीव की एक महिला मंत्री मरियम शिउना ने उनके पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर मालदीव के खिलाफ मुहिम छिड़ गई। अंत में मंत्री को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।

---विज्ञापन---

इस मामले को लेकर माले में स्थिति भारतीय उच्चायुक्त ने मालदीव के सामने भी आपत्ति जताई थी। इस पर मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार ने एक्शन लेते हुए पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाली मंत्री मरियम शिउना को सस्पेंड कर दिया। उनके साथ मालशा शरीफ और महजूम माजिद को भी मंत्री पद से हटा दिया गया। इसे लेकर मालदीव ने अपने बयान में कहा कि यह उनकी निजी राय है, इससे सरकार को कोई वास्ता नहीं है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Jan 08, 2024 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें