---विज्ञापन---

भारत ने ट्रैफिक जाम को लेकर बनाया नया रिकॉर्ड, 72 घंटे से ज्यादा रेंगती रहीं गाड़ियां

Longest Traffic Jam: दिल्‍ली, मुंबई या बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में रहते हों तो ट्रैफिक जाम से सामना जरूर हुआ होगा। मगर कितनी देर या कितने लंबे ट्रैफिक जाम में फंसे हैं आप? ज्‍यादातर का जवाब एक-आध किलोमीटर या 2-4 किलोमीटर का होगा। लेकिन, दुनिया के सबसे लंबे ट्रैफिक जाम की बात करें तो यहां सैकड़ों किलोमीटर तक गाड़ियां फंसी रहीं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 12, 2025 22:00
Share :
Traffic Jam
सांकेतिक तस्वीर।

India Creates New Record On Road: इंडियन हाइवे और नेशनल हाइवे वाहनों की लंबी कतारों के लिए बदनाम हैं, जो भारी ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं। परिवहन मंत्रालय इन ट्रैफिक समस्याओं को हल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इससे ठीक पहले, ऐसा लगता है कि हमारे देश ने दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम का रिकॉर्ड बना लिया है। आइए भारत के सबसे लंबे ट्रैफिक जाम पर एक नजर डालते हैं।

सबसे लंबे ट्रैफिक जाम का रिकॉर्ड

हम सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो देख रहे हैं जिसमें महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें भरी हुई हैं। अब, ठीक यही स्थिति हाईवे पर देखने को मिल रही है, जहां यात्री महाकुंभ के लिए यात्रा कर रहे हैं और लंबी ट्रैफिक कतारों में फंसे हुए हैं। दुनिया के सबसे लंबे ट्रैफिक जाम की बात करें तो इसका रिकॉर्ड हाल में ही भारत ने बनाया है।

---विज्ञापन---

300 किलोमीटर तक लंबा जाम

दरअसल, यह जाम प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान हाल में ही लगा है। इस जाम की कुल लंबाई करीब 300 किलोमीटर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज से लेकर मध्य प्रदेश के रीवा, जबलपुर, सिवनी, कटनी तक भीषण जाम लगा हुआ था। यहां पिछले 72 घंटे से वाहन रेंग रहे थे। यह जाम 9 फरवरी 2025 को लगी थी जब यूपी में महाकुंभ के कारण लगभग 300 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। भीषण जाम के कारण मध्य प्रदेश से प्रयागराज की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहन रुक गए थे।

महाकुंभ की वजह से लग रहे जाम

गौरतलब है कि इस साल महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई यात्रियों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है और प्रयागराज की ओर जाना असंभव हो गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वाहन करीब 48 घंटे तक फंसे रहे और कई वाहन करीब 12 घंटे में मुश्किल से 50 किलोमीटर की दूरी तय कर पाए।

---विज्ञापन---

अधिकारियों ने क्या कहा?

ट्रैफिक के एडिशनल कमिश्नर के अनुसार, यह जाम मेला स्थल तक पहुंचने के लिए वाहनों की अधिक संख्या के कारण लगा था। उन्होंने आगे कहा कि वाहनों की संख्या इतनी अधिक है कि कई यात्री महाकुंभ मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए यथासंभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए सड़क मार्ग से यात्रा करने का सुझाव दिया गया है, क्योंकि आने वाले दिनों में शिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में अधिक वाहनों के आने की संभावना है।

बता दें कि इससे पहले सबसे बड़े ट्रैफिक जाम का रिकॉर्ड ब्राजील ने बनाया था। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम ब्राजील के साओ पाउलो में लगा था। 10 जून, 2009 को लगा यह जाम करीब 292 किलोमीटर का था। इस जाम की वजह से शहर और उसके आसपास की 840 किलोमीटर की सड़कों पर भीषण जाम लग गया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 12, 2025 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें