---विज्ञापन---

देश

खालिस्तान पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 19 और खालिस्तानियों की लिस्ट की जारी; देखें कौन किस देश में छिपा

नई दिल्ली: चंडीगढ़ और अमृतसर में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के स्वयंभू प्रमुख और घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त करने के बाद नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने खालिस्तान समर्थकों की एक और नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उन 19 खालिस्तान समर्थकों के नाम शामिल हैं, जो भारत से भाग गए […]

Author Edited By : Balraj Singh Updated: Sep 24, 2023 21:14

नई दिल्ली: चंडीगढ़ और अमृतसर में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के स्वयंभू प्रमुख और घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त करने के बाद नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने खालिस्तान समर्थकों की एक और नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उन 19 खालिस्तान समर्थकों के नाम शामिल हैं, जो भारत से भाग गए और विदेश में छिपकर देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। अब इन सभी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी चल रही है।

  • अमृतसर जिले में स्थित घोषित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के पैतृक गांव खानकोट में 46 कनाल कृषिभूमि जमीन और चंडीगढ़ के सेक्टर 15C का घर किया गया जब्त

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीते दिनों 43 भगोड़ों की एक लिस्ट जारी की थी। इसके बाद खालिस्तान के नाम पर भारतविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगाें पर कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एजेंसी ने देश में प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस (SFJ)’ के स्वयंभू प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू (घोषित आतंकी) की अमृतसर जिले में स्थित उसके पैतृक गांव खानकोट में 46 कनाल कृषिभूमि जमीन जब्त की है। चंडीगढ़ के सेक्टर 15C में स्थित पन्नू का एक घर भी जब्त कर लिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या है ‘Five Eyes’ Alliance का क्या ताल्लुक है कनाडा में मारे गए आतंकी निज्जर के साथ? कौन क्या कह रहा…

1 जुलाई 2020 को आतंवादी घोषित किया गया था गुरपतवंत सिंह पन्नू को

यहां यह बात उल्लेखनीय है कि देश की सरकार ने पन्नू के संगठन SFJ को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत प्रतिबंध कर दिया था। 1 जुलाई 2020 को जब उसे आतंकवादी घोषित कर दिया गया तो इसके बाद 2020 में पंजाब में पन्नू की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया था। गुरपतवंत सिंह पन्नू और उसके संगठन SFJ के खिलाफ भारत में एक दर्जन के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से पंजाब में ही देशद्रोह के 3 मामले दर्ज हैं। हाल ही में कनाडा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पन्नू ने एक वीडियो जारी करके कनाडा में रह रहे हिंदुओं को भारत लौटने की धमकी दी थी। अब उसकी संपत्ति जब्त करने के साथ ही NIA ने कनाडा और दुबई समेत पांच देशों में बैठकर भारतविरोधी गतिविधियां चलाने वाले 19 खालिस्तानियों की एक और लिस्ट जारी की है।

---विज्ञापन---

और पढ़ें: बृजभूषण को पता था वो क्या कर रहे हैं…! दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में किया खुलासा, कहा- हमारे पास पर्याप्त सबूत

अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, दुबई और पाकिस्तान में हैं सूचीबद्ध 19 खालिस्तानी

इस लिस्ट के मुताबिक जेएस धालीवाल, हरप्रीत सिंह उर्फ राना सिंह, हरजाप सिंह उर्फ जप्पी सिंह, अमरदीप सिंह पूरेवाल और एस. हिम्मत सिंह अमेरिका में हैं। परमजीत सिंह पम्मा, कुलवंत सिंह मुठड़ा, सुखपाल सिंह, सरबजीत सिंह बेनूर, कुलवंत सिंह उर्फ कांता, गुरप्रीत सिंह उर्फ बागी और दुपिंदर जीत ब्रिटेन में मुंह छिपाए हुए हैं। वाधवा सिंह बब्बर और रणजीत सिंह नीता नामक दो खालिस्तानी पाकिस्तान में तो गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा बाबा, लखबीर सिंह रोड़े जतिंदर सिंह ग्रेवाल कनाडा में हैं। इसके अलावा जसमीत सिंह हकीमजादा नामक एक खालिस्तानी दुबई में है।

First published on: Sep 24, 2023 09:10 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.