Lok Sabha Election 2024 I.N.D.I.A. Bloc Meeting Postponed: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और राजनीतिक दलों का फोकस अब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर है। विपक्षी दलों ने इसे लेकर I.N.D.I.A (इंडिया) नामक गठबंधन बनाया था जिसकी अगुवाई कांग्रेस कर रही है। बुधवार को इस गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन कई बड़े विपक्षी नेता इसमें शामिल होने से कतरा रहे हैं। जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया है।
सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुखिया ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। वहीं आज यानी मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री और नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव का रुख भी ऐसा ही देखने को मिला है।
सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया कि अखिलेश यादव की इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। वहीं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा है कि नीतीश कुमार की भी इस बैठक में गैरहाजिर रहने की संभावना है। विपक्षी नेताओं का यह रुख इस ओर संकेत कर रहा है कि उनके गठबंधन में दरार बढ़ी है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान की विधानसभा में इस बार सिर्फ 20 महिला विधायक; 2 दशक की सबसे कम भागीदारी
कांग्रेस की हार को माना जा रहा कारण
इसके पीछे का कारण पांच में से चार राज्यों में कांग्रेस की बुरी हार को माना जा रहा है। कांग्रेस ने तेलंगाना में जरूर बेहतरीन जीत दर्ज की है। लेकिन, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। मिजोरम में भी पार्टी केवल एक सीट पर ही सिमट गई जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में उसे पांच सीटें मिली थीं।
ये भी पढ़ें: ‘जनता ने मोदी है तो मुमकिन है पर लगाई मुहर’, नीतीश के सांसद ने तारीफों के बांधे पुल
क्षेत्रीय पार्टियों को नजरअंदाज करने का आरोप
बिहार में संसदीय मामलों के मंत्री विजय कुमार चौधरी कांग्रेस पर लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि वह क्षेत्रीय पार्टियों को नजरअंदाज कर रही है। विजय कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि इसकी कोई खास जरूरत नहीं है। चौधरी ने कहा कि जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय झा बैठक में शिरकत करेंगे।
ये भी पढ़ें: मिजोरम में बीजेपी का यह उम्मीदवार वोट को तरसा, 100 लोगों ने भी नहीं जताया भरोसा
आम चुनावों के लिए बने सही रणनीति
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है और कांग्रेस को तीन बड़े राज्यों में आए परिणामों से सबक लेना चाहिए। चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को अब सही रणनीति बनाने की जरूरत है। नीतीश कुमार का मॉडल एकजुट होकर लड़ने का है और अगर इस मॉडल पर काम किया जाता है तो जीत हासिल करना असंभव नहीं होगा।
बनर्जी ने कहा- बैठक की जानकारी ही नहीं
इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि मुझे इस बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी इसलिए मैंने उत्तरी बंगाल में एक कार्यक्रम में जाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि अगर मुझे बैठक की जानकारी होती तो मैं अपना कार्यक्रम बदल सकती थी। वहीं, टीएमसी की ओर से कोई और नेता इंडिया की बैठक में शामिल होगा या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया था। अब यह बैठक की स्थगित कर दी गई है।