---विज्ञापन---

देश

भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की वार्ता क्यों है खास? जानें क्या बोले रक्षा विशेषज्ञ

भारत-पाकिस्तान के बीच आज DGMO स्तर की बैठक होगी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने इस DGMO स्तर की बैठक को लेकर अपने कुछ विचार रखे हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 12, 2025 09:22
India and Pakistan DGMO level talks

पिछले कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद और तनाव को लेकर देश भर में टेंशन का माहौल है। इसी को लेकर आज भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन) स्तर की वार्ता होगी। रविवार को DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे पाकिस्तान के साथ DGMO स्तर की बैठक होगी। इस बैठक को लेकर रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे हैं।

DGMO वार्ता के मुद्दों पर क्या बोले रक्षा विशेषज्ञ?

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने भारत-पाकिस्तान के DGMO स्तर की वार्ता पर बात करते हुए कहा कि यह बैठक दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच इस सीजफायर को लेकर जो बनी सहमति पर ध्यान दिया जाएगा। इस सहमति को कैसे आगे जारी रखा जाए और इसे स्थायी कैसे बनाया जाए, इस पर फोकस रखा जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पाकिस्तान इस सहमति का फिर से उल्लंघन न करे और फिर से कोई भड़काऊ कदम न उठाए, इस पर भी बात की जाएगी। अंत में उन्होंने कहा कि देखते हैं कि बैठक का क्या नतीजा निकल आता है।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर भारत के DGMO ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, प्रेस ब्रीफिंग की 15 बड़ी बातें

DGMO की बैठक से क्या हैं उम्मीदें?

मालूम हो कि यह दूसरी बार है कि भारत-पाकिस्तान के DGMO दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव और ‘युद्ध की स्थिति’ पर चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि दोनों देशों के DGMOs द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर चर्चा होगी। इसके अलावा संभावना है कि सीमा की स्थिति और पाकिस्तान की तरफ से ‘द्विपक्षीय समझौते’ के उल्लंघन पर भी चर्चा की जाए।

First published on: May 12, 2025 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें