नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई है। दिल्ली के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि रोहिंग्याओं से आतंकी खतरे के आईबी अलर्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इस बार विशेष तौर पर एरियल ऑब्जेक्ट्स को भी नियंत्रित करने का इंतजाम किया है। IEDs को लेकर चेकिंग, मॉक ड्रिल, किराएदारों का वेरिफिकेशन आदि किया जा रहा है।
We have an institutionalised mechanism specifically to monitor Rohingyas, we do that in coordination with the Special Branch. We are doing it adequately: Dependra Pathak, Special Commissioner of Police, Law & Order, Delhi Police on IB alert of terror threat from Rohingyas pic.twitter.com/dz6otvEyX5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 8, 2022
रोहिंग्याओं से खतरे की आशंका पर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हमारे पास विशेष रूप से रोहिंग्याओं की निगरानी के लिए एक संस्थागत तंत्र है, हम ऐसा विशेष शाखा के समन्वय से करते हैं। बता दें कि चार अगस्त को आईबी ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। अपनी 10 पन्नों की रिपोर्ट में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश और अन्य आतंकी संगठनों के साजिश की जानकारी दी थी। आईबी के इनपुट के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट इन्हें लॉजिस्टिक मदद देकर देश में धमाके कराना चाहता है।
अल जवाहिरी की मौत के बाद बौखलाया हुआ है अलकायदा
देश आज़ादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में इस बार आज़ादी का जश्न भी बेहद खास हो जाता है। देश के दुश्मन इस जश्न के रंग में भंग न डाल दे उसके लिए खुफिया एजेंसीज अलर्ट पर है। अल जवाहिरी की अफ़ग़ानिस्तान में मौत के बाद अलकायदा भी बौखलाया हुआ है और किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देना चाहता है।
More than 10,000 police personnel to be deployed to ensure fail-proof security arrangements in Delhi on Indepedence Day. This year there is an addnl focus on containing any aerial objects. Technology is being used as a force multiplier: Dependra Pathak, Special CP-Law & Order pic.twitter.com/YzbnFtrAbn
— ANI (@ANI) August 8, 2022
दिल्ली के नए पुलिस कमिशन्र ने लिया था लालकिले की सुरक्षा का जायजा
आईबी के इनपुट को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले लालकिले की सुरक्षा का जायज़ा लिया था। आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी कई नेताओं, बड़े इंस्टिट्यूशन को निशाना बनाया जा सकता है।
आईबी की रिपोर्ट में जुलाई में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमले का भी जिक्र है। दिल्ली पुलिस को कहा गया है कि 15 अगस्त के आयोजन स्थल पर स्ट्रिक्ट एंट्री के नियम लागू किये जाएं। अपनी इस 10 पन्नों की रिपोर्ट में आईबी ने उदयपुर और अमरावती की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेडिकल ग्रुप और उनकी एक्टिविटी पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
UAV और पैरा ग्लाइडर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं आतंकी: आईबी
लश्कर ए तैयबा (LeT), जैश ए मोहम्मद (JeM) जैसे आतंकी संगठन हमले के लिए UAV और पैरा ग्लाइडर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए बॉर्डर पर तैनात जवानों को भी चौंकन्ना रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही आईबी ने अपनी रिपोर्ट में उन इलाकों पर नज़र रखने जो कहा है, जहां रोहिंग्या और अफ़गानिस्तान के लोग रह रहे हैं।