नई दिल्ली: आयकर विभाग ने इस साल 1 अप्रैल से 31 अगस्त के बीच 1.97 करोड़ से अधिक करदाताओं को कुल 1.14 लाख करोड़ रुपये का रिफंड किया है। आयकर विभाग ने ट्वीट कर कहा कि 19600,998 मामलों में 61252 करोड़ जारी किए गए हैं कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड 146871 मामलों में 53158 करोड़ जारी किया गया है। इसके अलावा 31 जुलाई तक कुल 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गए। रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई को आखिरी दिन रिकॉर्ड 72.42 लाख रिटर्न दाखिल किए गए। शुरुआती चरणों में आयकर रिटर्न दाखिल करने की गति धीमी थी लेकिन समय सीमा नजदीक आने के साथ इसमें तेजी आई।
अभी पढ़ें – डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस ?
CBDT issues refunds of over Rs. 1.14 lakh crore to more than 1.97 crore taxpayers between 1st April, 2022 to 31st Aug, 2022.
Income tax refunds of Rs. 61,252 crore have been issued in 1,96,00,998 cases &corporate tax refunds of Rs. 53,158 crore have been issued in 1,46,871 cases— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) September 3, 2022
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – Jharkhand: एक दिन का विशेष सत्र कल, रांची पहुंचे विधायक
जानकारी के मुताबिक इससे पहले पिछले वित्तीय वर्ष (2020-21) में करदाताओं द्वारा 31 दिसंबर, 2021 की विस्तारित समय सीमा तक लगभग 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे। केंद्र सरकार ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी थी। लेकिन इस साल समय सीमा एक दिन भी नहीं बढ़ाई गई। वर्ष 2022-23 के लिए दायर 5.83 करोड़ आईटीआर में से 50 प्रतिशत आईटीआर -1 (2.93 करोड़) हैं। 11.5 प्रतिशत आईटीआर-2 (67 लाख) हैं। ), 10.9 प्रतिशत आईटीआर -3 (63.35 लाख) और 26 प्रतिशत आईटीआर -4 (1.54 करोड़) हैं।
बता दें कि 7 जुलाई, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक काम के घंटों (सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे) के दौरान दाखिल किए गए आईटीआर की संख्या लगभग 3.31 करोड़ है जो दाखिल किए गए कुल आईटीआर का 58.77 परसेंट है। इनमें से 47 परसेंट से अधिक आईटीआर पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म का उपयोग करके दाखिल किए गए हैं और शेष को ऑफलाइन सॉफ्टवेयर उपयोगिताओं से बनाए गए आईटीआर का उपयोग करके अपलोड किया गया है।”
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें