---विज्ञापन---

‘असम में अब उग्रवाद का अंत…’, दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी और हिमंत सरकार के समझौते पर बोले गृहमंत्री अमित शाह

Tripartite Pact: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2024 तक उत्तर-पूर्व को उग्रवाद से मुक्ति बनाने की दिशा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। गृहमंत्री की मौजूदगी में उग्रवादी समूह दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) ने असम सरकार के साथ त्रिपक्षीय शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया। समझौते के तहत डीएनएलए के 168 से अधिक […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 28, 2023 12:37
Share :
Tripartite pact, Amit Shah, Dimasa National Liberation Army, Assam Government, Himanta Biswa Sarma
Tripartite pact between Dimasa National Liberation Army and Government of Assam

Tripartite Pact: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2024 तक उत्तर-पूर्व को उग्रवाद से मुक्ति बनाने की दिशा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। गृहमंत्री की मौजूदगी में उग्रवादी समूह दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) ने असम सरकार के साथ त्रिपक्षीय शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया। समझौते के तहत डीएनएलए के 168 से अधिक कैडर्स ने हथियार डालकर मुख्य धारा अपनाई है। अब असम के दीमा हसाओ जिले में उग्रवाद पूरी तरह से खत्म हो गया है।

समझौते के तहत असम सरकार दिमासा कल्याण परिषद की स्थापना करेगा। इसके जरिए दिमासा में रहने वाले लोगों के राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षिक स्तर को उठाया जाएगा। साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक और भाषाई पहचान की रक्षा भी करेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: MP में बीजेपी का PM मोदी की मन की बात कार्यक्रम पर फोकस, VD शर्मा ने बनाई पूरी रणनीति

केंद्र और प्रदेश सरकार डीएनएलए के आत्मसमर्पण करने वाले सशस्त्र कैडरों के पुनर्वास का इंतजाम करेगा। इसके लिए 500 करोड़ रुपये का एक विशेष विकास पैकेज दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

अमित शाह बोले- मील का पत्थर है से समझौता

अमित शाह ने कहा, ‘यह समझौता 2024 तक उत्तर-पूर्व को उग्रवाद मुक्त बनाने और एक शांतिपूर्ण और समृद्ध पूर्वोत्तर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह समझौता उग्रवाद को पूरी तरह खत्म कर देगा और इसके साथ ही आज असम में कोई सशस्त्र समूह नहीं बचा है।’

पीएम मोदी के विजन को गृह मंत्रालय बढ़ा रहा आगे

शाह ने कहा, ‘पीएम मोदी ने आतंक मुक्त, हिंसा मुक्त और विकसित पूर्वोत्तर का विजन देश के सामने रखा है और गृह मंत्रालय इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि समझौते के तहत DNLA के प्रतिनिधियों ने हिंसा को समाप्त करने, सभी हथियारों और गोला-बारूद को आत्मसमर्पण करने, अपने सशस्त्र संगठन को भंग करने, DNLA कैडरों द्वारा कब्जा किए गए सभी शिविरों को खाली करने और कानून द्वारा स्थापित शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की है। गृह मंत्री ने कहा कि आज के समझौते से असम के दीमा हसाओ जिले में उग्रवाद का पूर्ण अंत हो जाएगा।’

और पढ़िए – दिल्ली-उत्तराखंड समेत चार राज्यों के हाईकोर्ट को मिले नए न्यायाधीश, मंत्रालय ने जारी की सूची

दिल्ली पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी के साथ हमारा शांति समझौता आज हुआ है। सरकार की तरफ से उन्हें विकास का बड़ा पैकेज दिया है। आज के बाद असम में कोई भी ट्राइबल उग्रवादी संगठन नहीं है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 27, 2023 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें