---विज्ञापन---

देश

मैं रामभक्त मुझे अयोध्या न्यास में शामिल करो… वक्फ बिल पर आगबबूला हुए इमरान मसूद का बड़ा बयान

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बिल का विरोध किया है। इमरान मसूद का कहना है वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों की एंट्री गलत है। इसी के साथ उन्होंने राम मंदिर न्यास पर भी तंज कसा है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Apr 2, 2025 12:45
Imran Massod Waqf Bill 2024 ayodhya ram mandir remark

लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर हंगामा मचा हुआ है। वक्फ बिल के खिलाफ विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद इस बिल पर बुरी तरह से भड़क गए हैं। इमरान मसूद जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के सदस्य रहे हैं। उनका कहना है कि वक्फ बिल में कई कमियां हैं। अगर यह बिल पास हो गया तो NDA समर्थक पार्टियों को मुसलमान माफ नहीं करेंगे।

संसद परिसर में न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार संजीव त्रिवेदी से बातचीत के दौरान इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ बोर्ड में गैर-मुसलमानों का क्या काम है। मैं भी राम भक्त हूं मुझे अयोध्या न्यास में शामिल करो। मैं कहता हूं कि मैं राम जी का वंशज हूं। अगर हिम्मत है तो मुझे झूठा साबित करो।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- संशोधन नहीं तो संसद भी वक्फ की संपत्ति… लोकसभा में विपक्ष पर गजरे केंद्रीय मंत्री

गरीबों के लिए बना वक्फ- इमरान

वक्फ बिल पर बात करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि संपत्ति वक्फ को इसलिए दी जाती है कि इसकी आमदनी से गरीबों का भला हो सके। अब वक्फ को ही तबाह करने की साजिश रची जा रही है। हमारे साथ क्या दुश्मनी है जो आप (केंद्र सरकार) हमको लूटने पर लगी है। हमारी कमी क्या है। हमारे पूर्वजों ने भी आजादी की लड़ाई लड़ी और इस देश को खून दिया। गरीबों और बेसहारा लोगों को सहारा देने के लिए यह संपत्ति बनाई गई।

---विज्ञापन---

विवादित संपत्ति पर केंद्र का हक- इमरान

इमरान मसूद ने कहा कि संशोधन के नाम पर उत्तर प्रदेश की 78% संपत्ति विवादित घोषित कर दी। विवाद में आने के बाद वो संपत्ति वक्फ पर नहीं रही। अब उस पर जब तक केस चलेगा वो संपत्ति केंद्र सरकार की देख-रेख में रहेगी। विवाद पर फैसला कब आएगा? उसकी कोई समयसीमा नहीं है।

मैं राम जी का वंशज- इमरान

वक्फ में गैर-मुस्लिमों की एंट्री पर आपत्ती जताते हुए इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ के अंदर 22 सदस्य होंगे, जिनमें 12 गैर-मुस्लिम होंगे। उनका वक्फ बोर्ड में क्या काम है? क्या उन्हें वक्फ के बारे में कुछ पता है? मैं कहता हूं कि मैं रामभक्त हूं, अब मुझे अयोध्या न्यास में शामिल करो। मैं भी राम जी का वंशज हूं। अब मुझे भी राम मंदिर ट्रस्ट का सदस्य बनाओ। अगर मैं राम जी का वंशज नहीं हूं तो इसे साबित करके दिखाओ।

यह भी पढ़ें- वक्फ बिल से क्यों नाखुश हैं मुसलमान? 5 पॉइंट्स में समझें पूरा विवाद

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Apr 02, 2025 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें