होली के बाद देश के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। आईएमडी के अनुसार 19 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है। जोकि सामान्य से अधिक है। बुधवार यानी 19 मार्च को मौसम के साफ रहने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने आज देश के 12 राज्यों में बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश से मध्यप्रदेश और राजस्थान में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
हिमाचल में एवलांच का अलर्ट
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आज एवलांच को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कुल्लू और किन्नौर के लिए येलो अलर्ट, चंबा और लाहौल स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजधानी शिमला के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Heatwave Warning for 18th March 2025 #IMD #WeatherUpdate #weatherforecast #mausam #heatwave @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/LbjkNksZNl
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 18, 2025
---विज्ञापन---
राजस्थान-एमपी में बारिश से बदलेगा मौसम
राजस्थान में आज मौसम फिर बदल सकता है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण देर शाम तक बीकानेर संभाग के 4 जिलों में बादल छा सकते हैं। इस दौरान तेज आंधी के साथ ओले गिर सकते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर 20 मार्च को देखने को मिलेगा। वहीं मध्यप्रदेश के जबलपुर, मंडला, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, चंबल और सागर संभाग में 20 और 21 मार्च को तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट है। वहीं आज जबलपुर, मंडला समेत 13 जिलों में बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है।
पंजाब में बारिश का अलर्ट
पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद गर्मी बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ सकता है। वहीं आज पंजाब के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। प्रदेश में भटिंडा सबसे अधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा में आने वाले समय में मौसम बदल सकता है। सोमवार और मंगलवार को उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में कमी हो सकती है। वहीं दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (18.03.2025)
YouTube : https://t.co/K9zfcGwqLA
Facebook : https://t.co/vpt8J5QyaD#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #rainfallupdate #mausam #thunderstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/2eVrAtiIvo— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 18, 2025
ये भी पढ़ेंःदिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा पारा, 3 राज्यों में होगी बारिश; IMD ने मौसम को लेकर जारी किया ये अलर्ट
छत्तीसगढ़ में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
उधर छत्तीसगढ़ में आज मौसम फिर बदल सकता है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं 19 से 21 मार्च तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के कारण अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान कम हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी-हीटवेव की दस्तक! इन 10 राज्यों में बरसेंगे बादल; पढ़ें IMD का ताजा अलर्ट