Delhi-NCR Weather Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून जा चुका है और ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है. उत्तर भारत में तो हल्की ठंड दस्तक दे चुकी है. दिल्ली समेत कई राज्यों में सुबह और शामें ठंडी होने लगी हैं. वहीं पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी राज्यों में पूर्वोत्तर मानसून के आगमन से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अरब सागर के ऊपर और बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, वहीं ला नीना का असर भी देखने को मिला सकता है तो आइए जानते हैं कि 18 अक्टूबर तक दिल्ली समेत पूरे देश में मौसम कैसा रहेगा?
Tropical Cyclone
A tropical cyclone is a powerful low-pressure system forming over warm tropical oceans. When winds hit 62 kmph (34 knots) and pressure drops sharply, it evolves into a vast spinning storm — stretching 150 to 800 km across and moving up to 500 km a day ! pic.twitter.com/E5AsWFOE2B---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 11, 2025
दिल्ली-NCR में कैसा है मौसम?
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के तापमान में गिरावट आने लगी है. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. अलसुबह और आधी रात के बाद ठंडक महसूस होने लगी है, लेकिन दिन चढ़ने के बाद मौसम साफ रहेगा और धूप खिलने से हल्की गर्मी महसूस होगी. हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं हे, लेकिन आने वाले दिनों में हल्की ठंडी हवाएं चल सकती हैं और नोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली के बाहरी इलाकों में हल्की धुंध देखने को मिल सकती है.
Daily Weather Briefing English (12.10.2025)
YouTube : https://t.co/IrLZ8V7lx7
Facebook : https://t.co/bh8M2tYN2Y pic.twitter.com/UXGioCe9bl---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 12, 2025
तापमान में दर्ज होगी और गिरावट
वहीं आने वाले दिनों में न्यूनतम तामपान भी 16 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है, लेकिन सुबह-शाम ठंड होने से कूलर और AC बंद हो गए हैं. पंखों की स्पीड भी कम होने लगी है. हल्के गर्म कपड़े निकल आए हैं, लेकिन दिल्ली-NCR का मौसम पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने से बदला है. वहीं मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि इस बार ला नीना के असर से दिल्ली में समेत पूरे उत्तर भारत में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ सकती है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) October 12, 2025
देशभर में आगे कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर भारत की बात करें तो आने वाले कुछ दिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों में मौसम साफ रहेगा, क्योंकि मानसून के चले जाने से बारिश होने का अनुमान नहीं है. धूप के साथ हल्की ठंडक महसूस होगी और ठंडी हवाएं भी चलेंगी. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है और ठंडी हवाएं चल सकती हैं. पहाड़ी इलाकों में कोहरा छाने से शीतलहर का प्रकोप रह सकता है.
पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो असम, अरुणाचल, नागालैंड, मणिपुर में आने वाले कुछ दिना में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं बिहार में तूफानी हवाएं चलने और बिजली चमकने का अलर्ट है. पूर्वी भारत की बात करें तो ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आज और कल 14 अक्टूबर को कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं. 14 से 16 अक्टूबर के बीच विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बिजली कड़क सकती है.
La Niña no sólo tiene impacto local, es un cambio en la circulación global
— Leo De Benedictis (@leodebenedictis) October 12, 2025
🌊 Hilo: La Niña y las lluvias en el mundo — claves agroclimáticas 2025/26 pic.twitter.com/8Us11IBmmr
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की नमी देखने को मिल सकती है और बारिश होने का भी अनुमान है. पश्चिम भारत में गुजरात और महाराष्ट्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 13 से 18 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बादल बरस सकते हैं.
14 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश होने की संभावना है. 13 से 16 अक्टूबर के बीच केरल और माहे, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीडसे हवाएं चल सकती हैं. बता दें कि अक्टूबर के आखिर में केरल में पूर्वोत्तर मानसून दस्तक देगा, जिसके असर से केरल राज्य में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.