---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR समेत कहां-कहां होगी बारिश, 3 दिन कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का ताजा अपडेट

IMD Weather Update: मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कई राज्यों में कोहरा छाने और बर्फबारी होने की बात भी कही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा मौसम रहेगा, इसके बारे में जानते हैं?

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 4, 2025 19:41
Share :
IMD Weather

IMD Weather News: बारिश और कोहरे की वापसी के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। दिल्ली एनसीआर से लेकर बिहार, राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में फिर ठंड का असर दिखा है। दिल्ली एनसीआर में मंगलवार सुबह हल्की बारिश देखने को मिली। इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे। बारिश की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भी सुधार देखने को मिला है। विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। IMD के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 5 फरवरी के बाद बारिश के आसार कम हैं, लेकिन कोहरे का स्तर बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें:‘ठेले पर प्लेन…’, PM मोदी ने संसद में किया जिस कार्टून का जिक्र; कौन थे उसको बनाने वाले आरके लक्ष्मण?

---विज्ञापन---

कुछ इलाकों में अब भी कोहरा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो फरवरी में सामान्य से अधिक माना जाता है। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हालांकि अभी भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में है। माना जा रहा है कि और बारिश होने से हवा में सुधार होगा। 8 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ का अनुमान विभाग ने लगाया है, जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:ट्रंप के USAID फंड को फ्रीज करने के फैसले से भारत पर क्या पड़ेगा असर? जानें

---विज्ञापन---

5 फरवरी तक IMD ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, उत्तर पश्चिम भारत में कई जगह बारिश का अनुमान जताया है। उत्तर पश्चिमी दिशा से हवाएं चलेंगी, जिससे हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखेगा। कश्मीर में भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, हिमाचल और उत्तराखंड के इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर बूंदाबांदी के आसार हैं। बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश हुई है। विभाग के अनुसार धौलपुर के बसेड़ी में 2MM, अजमेर में 3.4MM, जयपुर के फागी व सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में 1MM बारिश हुई है। चूरू में अनेक जगह हल्की बारिश हुई है।

मुंबई में बढ़ेगा तापमान

आने वाले दिनों में मुंबई का तापमान बढ़ सकता है। इस सप्ताह के अंत तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बढ़ते तापमान से उमस भरी गर्मी पड़ेगी, जिससे लोगों को परेशानी होगी। मुंबई में इन दिनों औसत तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। फरवरी के लास्ट और मार्च में यह बढ़ता है। मानसून आने तक यहां उमस भरी गर्मी रहती है। वहीं, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रतिचक्रवात का असर दिखेगा। उत्तरी मैदानों से आने वाली ठंडी हवाएं उत्तर मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के इलाकों तक चलेंगी। इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिलेगा, मौसम सामान्य रहेगा।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 04, 2025 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें