IMD Weather Forecast: देशभर के कई इलाकों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने के बाद अब ओले पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसे लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश जारी रहने की संभावना है। यानी राजधानी दिल्ली समेत राजस्थान, पंजाब और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल में बारिश रह सकती है।
इसी के साथ मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 फरवरी 2024 को छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है।#WestuttarPradesh #hailstormWeather #WeatherUpdate@AAI_Official @dgcaindia @railminindia@nhai_official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts @CentreLucknow@CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/1WvKQoTBkH
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 1, 2024
न्यूनतम तापमान 9-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और सिक्किम के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 9-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान फुरसतगंज (पूर्वी उत्तर प्रदेश) में दर्ज किया गया। यहां तापमान 1.0°C तक पहुंच गया।
Know your Weather
"What is Severe Hailstorm?"
IMD FAQs gives you answer to many such questions.#weatherfaq #Weatherupdate #FAQ #Hailstorm #winter@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia@NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/Ni2IlWvUsH— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 1, 2024
बर्फबारी को एंजॉय कर रहे पर्यटक
वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला की बात करें तो यहां बर्फबारी देखने को मिल रही है। आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत में ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना है। पहाड़ों की रानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी को लोग जमकर एंजॉय कर रहे हैं। काफी तादाद में पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए शिमला पहुंच गए हैं।
Daily Weather Briefing English (01.02.2024)
YouTube : https://t.co/DZSwLZNrMk
Facebook: https://t.co/CbuFRlIqwr#weatherforecast #RainAlert #fogalert #HimachalPradesh@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia@NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/bNPklQt2P8— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 1, 2024
3 से 5 फरवरी के दौरान बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में 3 से 5 फरवरी के दौरान एक और वर्षा का दौरा प्रभावित करने की संभावना है। यानी दो दिन बाद एक बार फिर बारिश हो सकती है। राजस्थान में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3 फरवरी से सक्रिय होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी ठंड देखने को मिल रही है।
Snow visited Shimla today
1st February 2024 pic.twitter.com/rlvHsQmWAw
— Go Himachal (@GoHimachal_) February 1, 2024
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां बारिश की वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। दिल्ली में अधिकतम तापमान गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। यह मौसम के सामान्य से चार डिग्री कम है। गुरुवार सुबह शहर का सामान्य तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: बजट में मालदीव को करारा झटका, जानें भारत को ‘आंख’ दिखाने वाले का कितना हुआ नुकसान