---विज्ञापन---

देश

अगले 24 घंटे भारी! ठंड से कांप रहा उत्तर भारत, UP-बिहार में घने कोहरा के आसार, जानें अपने शहर का हाल

देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता काफी कम रहने की उम्मीद है.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 12, 2026 07:33
दिल्ली में शनिवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई.

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में ‘कोल्ड टॉर्चर’ शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों में तापमान 2 से 4 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. उत्तर भारत सोमवार को भी भीषण शीतलहर की चपेट में रहने वाला है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि ‘भीषण शीतलहर’ और ‘घने कोहरे’ का कहर उत्तर-पश्चिमी भारत में जारी रहेगा.

IMD के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, 12 जनवरी को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में गंभीर शीतलहर चलने की संभावना है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

---विज्ञापन---

देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता काफी कम रहने की उम्मीद है. IMD ने चेतावनी दी है कि इससे ड्राइविंग में कठिनाई और बिजली की लाइनों में खराबी आ सकती है. जहां उत्तर भारत ठिठुर रहा है, वहीं दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों जैसे तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में बादल छाए रहेंगे.

दिल्ली में शनिवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से करीब 3 डिग्री कम है. बिहार के पटना, गया और भागलपुर जैसे जिलों में पूरे दिन धूप नहीं निकल रही. यही हाल लखनऊ और कानपुर समेत यूपी के कई शहरों का है.

---विज्ञापन---

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, भारत में सर्दी के मौसम पर असर डालने वाली वर्तमान ‘ला नीना’ स्थितियां 2026 के वसंत की शुरुआत तक समाप्त होने की उम्मीद है.

First published on: Jan 12, 2026 07:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.