भारक के कई हिस्सों में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के कई इलाके सर्दी की चपेट में है. घने कोहरे और ठंडी हवाओं की वजह से हर कोई ठिठुर रहा है. नॉर्थ इंडिया पर अगले 7 दिन और भी भारी हैं. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है वो वाकई डराने वाला है. ऐसा कोहरा पड़ सकता है कि कुछ भी देख पाना लगभग नामुमकिन होगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में रात और सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिससे कि विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी. सड़क, रेलवे और हवाई यातायात सबपर इसका असर दिखाई देगा.
Delhi-NCR Weather Update: अभी ठंड से और कांपने वाली है दिल्ली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
क्या कहता है मौसम विभाग का अनुमान?
मौसम विभाग ने बताया कि 3 और 4 जनवरी को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में कोल्ड डे यानी शीत दिवस के हालात बन सकते हैं. 3 जनवरी यानि आज यूपी, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. 3-5 जनवरी तक बिहार में कुछ ऐसे ही हालात रह सकते हैं. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में 7 जनवरी तक शीतलहर चल सकती है. पश्चिमी राजस्थान में 5 से 8 जनवरी और पूर्वी राजस्थान में 4 से 8 जनवरी के दौरान शीतलहर चल सकती है.
बर्फ से जम गए पहाड़
लगातार हो रही बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है. घाटी में गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.0 डिग्री, पहलगाम में माइनस 6.2 और श्रीनगर में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच, बर्फबारी से बंद बांदीपोरा-गुरेज मार्ग खुल गया है. मुगल रोड अभी बंद है
ये भी पढ़ें: यूपी-बिहार में ठंड का कहर, 5 जनवरी तक दोनों राज्यों में स्कूल बंद, नया आदेश जारी










