---विज्ञापन---

Cyclone Hamoon: ‘आने वाला है हामून!’ और खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Cyclone Hamoon latest update: बंगाल की खाड़ी में आया चक्रवात हामून और तेज हो गया है। आईएमडी की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर जो दबाव का क्षेत्र बना था। वह अब चक्रवात में बदल चुका है। जिसके कारण कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 24, 2023 10:51
Share :
Hamoon Cyclone, IMD Alert, Bay of Bengal, Meteorologist

Cyclone Hamoon latest update: तेज के बाद अब भारत पर एक और चक्रवात आने वाला है। समंदर में उठे इस बवंडर की आहट आसानी से सुनी जा सकती है। आईएमडी की ओर से कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चक्रवात का रूप ले चुका है। लेकिन इसका खास असर भारत के तटों पर पड़ने वाला नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया है कि दबाव का क्षेत्र 6 घंटे में 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ा है। इसके बाद इसने चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया।

---विज्ञापन---

शाम के समय कई जगह दिखी हलचल

शाम को साढ़े 5 बजे यह ओडिशा के पारादीप तट से लगभग 230 किलोमीटर की दूरी पर था। लोकशन की बात पश्चिम बंगाल के हिसाब से करें, तो यह दीघा से 360 किलोमीटर दक्षिण में था। बांग्लादेश में खेपुपारा से लगभग 510 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में यह व्यवस्थित रहा। उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में 12 घंटे में इसके तूफान में बदलने की आशंका आईएमडी ने जताई है।

यह भी पढ़ें-‘हेलो! मैं नेशनल मीडिया ग्रुप से बोल रहा हूं’…नौकरी देने के नाम पर युवक से फ्रॉड, साढ़े 6 लाख रुपये ठगे

गहरे दबाव के रूप में ये 25 अक्टूबर को दोपहर तक खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करेगा। चक्रवात को देखते हुए ओडिशा में सरकार ने अलर्ट जारी किया है। कर्मियों को हर स्थिति में तैयार रहने को कहा है। वहीं, सूरत में भी अलर्ट है। बारिश के बाद लोगों से निचले इलाकों में आने की आह्वान किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि तूफान की मूवमेंट ओडिशा तट से लगभग 200 किलोमीटर दूर समंदर में होगी।

मछुआरों को सावधानी बरतने की सलाह

जिसके कारण ओडिशा और साथ लगते इलाकों में अगले दो-तीन दिन बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र की ओर से कहा गया है कि तूफान की गति 80 से 100 किलोमीटर के बीच रह सकती है। दुर्गा पूजा पंडालों को नुकसान हो सकता है। क्योंकि ये इतनी गति की हवा नहीं झेल सकेंगे। पिछले 24 घंटे में ही ओडिशा में लगभग 15 एमएम बारिश हो चुकी है। केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और भद्रक में मंगलवार सुबह बारिश के आसार हैं। लगभग 11 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें-अंगुली कटा बच्चा तड़पता रहा, डॉक्टर परिजनों को पीटते रहे; 3 सस्पेंड, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

मछुआरों को विभाग ने सावधानी बरतने को कहा है। ओडिशा तट, उत्तरी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बुधवार तक नहीं जाने की सलाह दी है। कोलकाता, दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों और पूर्व मेदिनीपुर के इलाकों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। यहां हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है। दुर्गा पूजा आयोजकों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 24, 2023 10:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें