IMD Weather Update: दिल्ली-NCR में सर्दी ने दस्तक दे दी है, यहां सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. अगले कुछ हफ्तों में अब पूरे उत्तर भारत में धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 2-3 दिनों में उत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ जाएगी. वहीं, मध्य प्रदेश में हल्की बौछारों और तेज हवाओं का दौर चल सकता है, जो किसानों के लिए नई चुनौती लेकर आ सकता है.
पड़ेगा कोहरा, हवा भी बढ़ाएगी ठिठुरन
जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो सामान्य से थोड़ा नीचे है. जबकि अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री के दायरे में स्थिर दिखा. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 अक्टूबर दोपहर से आसमान साफ रहेगा, लेकिन 25 अक्टूबर को सुबह के समय हल्की धुंध या कुहासा छाया रह सकता है. इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री और न्यूनतम 17-19 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है, जो सामान्य से हल्का ऊपर होगा. इस बीच हवा की गति 5-15 किमी प्रति घंटे रहेगी, जो उत्तर-पश्चिम से बहेंगी.
पंजाब के इन जिलों में रात में बढ़ेगी ठंड
उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों की बात करें तो पंजाब में चंडीगढ़ के आसपास साफ मौसम के बीच हल्की हवाएं चलेंगी, लेकिन रात में ठंड बढ़ेगी. इसी तरह राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में जयपुर, जोधपुर जैसे शहरों में तापमान 20-25 डिग्री के बीच लुढ़क सकता है. IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग (लखनऊ, कानपुर) और पूर्वी क्षेत्र (वाराणसी, प्रयागराज) में भी गिरावट होने का अनुमान है. यहां अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा.
बिहार और मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट
बिहार के पटना, गया और भागलपुर जैसे जिलों की बात करें तो यहां मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन गंगा के मैदानी इलाकों में हल्की ठंडक महसूस होगी. इन जिलों में न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री तक गिर सकता है, जो सामान्य से नीचे है. यहां भारी वर्षा की कोई आशंका नहीं है, लेकिन किसानों को फसल नुकसान से बचाव के उपाय अपनाने चाहिए. मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर और जबलपुर जैसे शहरों में अगले 5 दिनों तक हल्की बौछारें और 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं.
65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी
आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कमजोर संरचनाओं वाले इलाकों में सावधानी बरतें. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर, लक्ष्यद्वीप और कोमोरिन क्षेत्र, कर्नाटक, केरल और उससे सटे तमिलनाडु के तटों पर तेज हवांए चलेंगी. यहां अगले कुछ दिन 45 से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: आर्टिफिशियल रेन दिल्ली की ‘जहरीली’ हवा को कैसे करेगी साफ? क्या है क्लाउड सीडिंग और कितनी फायदेमंद










