नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को काला जठेड़ी गिरोह को कथित रूप से अवैध हथियारों की आपूर्ति के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की 4 दिन की हिरासत में भेज दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) ने स्पेशल सेल को लॉरेंस बिश्नोई की चार दिन की हिरासत मंजूर कर ली।
दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्कर मुकुंद सिंह से 25 पिस्तौल की बरामदगी से संबंधित एक आर्म्स एक्ट मामले में पूछताछ के लिए चार दिन की हिरासत की मांग की थी। जिसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति की थी। पुलिस ने कहा कि लारेंस विश्नोई और काला झठेड़ी को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करनी है। लॉरेंस को पंजाब ले जाना है। लारेंस उस वक्त पंजाब की भटिंडा जेल में बंद था और मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 मई को मंडोली जेल के अंदर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें: Opinion: क्या भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर यहां सेवा के लिए आते हैं या मेवा खाने?
पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि जब वह भटिंडा जेल में अप्रैल 2023 में बंद था। इस दौरान वह मोबाइल फोन से काला जटेरी और नरेश सेठी के संपर्क में था। उसके गैंग मेंबर्स के लिए वह हथियार की व्यवस्था कराएं। जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने गोल्डी बरार से कहा कि वह हथियार की व्यवस्था करे। गोल्डी बरार ने लॉरेंस से कहा कि उसका कांटेक्ट दिलप्रीत सिंह हथियार अरेंज करेगा। मामले में अभियुक्त लॉरेंस बिश्नोई को दिनांक 26.05.23 को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By