---विज्ञापन---

देश

Train Cancelled Today: रेलवे ने कैंसिल की 11 ट्रेनें, कई का बदला रूट, देखें लिस्ट

Train Cancelled Today: भारतीय रेलवे ने मौसम को देखते हुए आज 11 ट्रेनें कैंसिल करने का ऐलान किया है। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया उनकी लिस्ट यहां देखिए।

Author Published By : Shabnaz Updated: Jan 12, 2025 08:11
Train Cancelled Today

Train Cancelled Today: देशभर में मौसम बदल रहा है, जिसका असर रोजमर्रा के जीवन पर भी दिख रहा है। घने कोहरे की वजह से रोज कई हादसे हो रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। रोज कई फ्लाइट और ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। रेलवे ने बीते दिन भी कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। इसी कड़ी में आज भी दर्जनों ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। कैंसिल होने के साथ-साथ कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अगर आज भी सफर करने का सोच रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें।

कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसिल?

गाड़ी संख्या- 19721, जयपुर-बयाना जंक्शन कैंसिल
गाड़ी संख्या- 19722, बयाना जंक्शन-जयपुर कैंसिल
गाड़ी संख्या- 14801, जोधपुर-इंदौर जंक्शन कैंसिल
गाड़ी संख्या- 12465, इंदौर जंक्शन-जोधपुर कैंसिल
गाड़ी संख्या- 12466, जोधपुर-इंदौर जंक्शन कैंसिल
गाड़ी संख्या- 14802, इंदौर जंक्शन-जोधपुर कैंसिल
गाड़ी संख्या- 14813, जोधपुर-भोपाल कैंसिल
गाड़ी संख्या- 14814, भोपाल-जोधपुर कैंसिल
गाड़ी संख्या- 18628 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस कैंसिल
गाड़ी संख्या- 68728, रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर कैंसिल
गाड़ी संख्या- 68734, बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर कैंसिल

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Train Cancelled Today: रेलवे ने कैंसिल की 16 ट्रेनें, 20 हुईं लेट, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

इन गाड़ियों के संचालन में बदलाव

गाड़ी संख्या- 12182, अजमेर-जबलपुर, अजमेर से कोटा तक कैंसिल की गई
गाड़ी संख्या- 12956, जयपुर-मुंबई सेंट्रल, कोटा से मुंबई सेंट्रल तक चलेगी
गाड़ी संख्या- 09621, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस को भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच और मंदसौर स्टेशनों पर रोकते हुए चलाया जाएगा।
गाड़ी संख्या- 20846, बीकानेर-बिलासपुर को यह भरतपुर स्टेशन पर रोका जाएगा।

---विज्ञापन---

इस सभी ट्रेनों में से कुछ को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है तो कुछ को आशिंक रूप से, यानी कुछ ट्रेनें चलेंगी तो लेकिन वह उस स्टेशन तक नहीं पहुंच पाएंगी जहां तक उनका लास्ट स्टॉप है। उनमें कई कई को बीच में ही रोक दिया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए रेलवे की ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं। आपको बता दें कि घने कोहरे के कारण ट्रेनें अपने समय से 10-12 घंटे तक लेट चल रही हैं।

ये भी पढ़ें: भयंकर चक्रवाती तूफान की दस्तक! इन राज्यों में हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट; पढ़ें IMD का अपडेट

First published on: Jan 12, 2025 08:11 AM

संबंधित खबरें