---विज्ञापन---

देश

Team India की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम, भड़की शिवसेना बोली- ‘तुरंत हटाया जाए’

Shiv Sena protests against India jersey: चैंपियन ट्राॅफी में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम प्रिंट होने से विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना यूबीटी ने इसके लिए बीसीसीआई की आलोचना की है। शिवसेना ने जर्सी से पाकिस्तान का नाम हटाने की मांग की है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 18, 2025 14:49
Team India Jersey Pakistan Name Controversy
Team India Jersey Controversy

Team India Jersey Pakistan Name Controversy: आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के आगाज में अब एक दिन का समय बचा है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी यानी कल होगा। जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए चैम्पियंस ट्राॅफी की नई जर्सी लाॅन्च की गई। अब इस जर्सी को लेकर विवाद हो गया है। भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम प्रिंट है। इसको लेकर अब विवाद हो गया है।

टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान नाम को लेकर शिवसेना यूबीटी ने बीसीसीआई पर निशाना साधा है। उन्होंने इंडिया टीम की जर्सी से पाकिस्तान का नाम हटाने की मांग की है। शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छापे जाने पर कड़ा विरोध दर्ज करवाया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Watch: नए मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar की नियुक्ति पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों?

शिवसेना ने जताई नाराजगी

पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना के नेताओं ने कहा कि पहले तो पाकिस्तान ने स्टेडियम में भारतीय ध्वज नहीं फहराया। इसके बाद मेजबान पाकिस्तान का नाम हमारी जर्सी पर छाप दिया। सरकार और बीसीसीआई को इसका विरोध करना चाहिए था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछले कई समय से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आंतकियों की घुसपैठ, निर्दोष लोगों और सुरक्षा बलों पर हमले, सीज फायर का उल्लघंन कर अपनी नापाक और कायरना हरकत उजागर करता रहा है।

---विज्ञापन---

जानें क्या कहता है आईसीसी का नियम

टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम प्रिंट होने का विवाद सामने आने के बाद आइये जानते हैं इसको लेकर आईसीसी का नियम क्या कहता है? आईसीसी के इवेंट का नियम है कि जो देश उस आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा तो खेलने वाली सभी टीमों की जर्सी पर मेजबान देश का नाम भी छपेगा। आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इसलिए चैंपियंस ट्राॅफी के लिए जारी टीम इंडिया की जर्सी पर इंडिया के साथ पाकिस्तान का नाम भी छपा है।

ये भी पढ़ेंः अब हनी ट्रैप में नहीं फसेंगे सेना के जवान, तैयार किया गया MShield 2.0; ऐसे करता है काम

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 18, 2025 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें