Tejas Fighter Jet Delivery Delays: भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनाॅटिक्स पर भड़क गए। उन्होंने लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी पर चिंता जताई है। एयरफोर्स चीफ ने लड़ाकू विमानों में देरी पर चिंता जताते हुए कहा मुझे एचएएल पर भरोसा नहीं है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने एयरो इंडिया शो के दौरान एचएएल के अधिकारियों से कहा कि उन्हें कंपनी पर कोई भरोसा नहीं है।
वीडियो में एयर चीफ मार्शल कह रहे हैं कि आपको ये बता दूं कि हमारी जरूरतें और चिंताएं क्या हैं? आपको हमें विश्वास दिलाना होगा। इस समय मुझे एचएएल पर भरोसा नहीं है। हर कोई कह रहा है कि हो जाएगा, करेंगे। जोकि बहुत बुरी बात है। एचएएल हमारी खुद की कंपनी है। हम सभी ने काम किया है। मुझे लगता है कि हम मिशन मोड में नहीं हैं।
ये भी पढ़ेंः PM Modi France Visit: इस फ्रेंच सिटी का वीर सावरकर से कनेक्शन, जहां पहुंचे मोदी
ACM AP Singh in conversation with HAL pic.twitter.com/aLSReIqwGY
---विज्ञापन---— Brigadier Banter (@cokewithvodka) February 11, 2025
हमें सिस्टम में बदलाव की जरूरत
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि मुझसे वादा किया गया था कि मैं फरवरी में यहां आऊंगा तो हमें 11 तेजस विमान मिलेंगे। एचएएल हमारी खुद की कंपनी है। हमने वहां पर काम किया है। मुझे लगता है कि हम मिशन मोड में नहीं हैं। मजा नहीं आ रहा है यार, हमें सिस्टम में बदलाव करने की जरूरत है। वीडियो में एपी सिंह कह रहे हैं कि मैं उंगली नहीं उठा सकता क्योंकि एक उंगली उठाऊंगा तो तीन मेरी तरफ ही होंगी। कई चीजें गड़बड़ हैं। प्रोडक्ट तैयार होने में समय लगता है। जरूरतें बदलती रहती हैं।
कंपनी ने क्या कहा?
मामले में एचएएल के प्रबंध निदेशक डीके सुनील ने कहा कि विमानों की डिलीवरी में देरी लापरवाही की वजह से नहीं बल्कि कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण है। एचएएल की कई स्तरों पर बैठक हुई हैं। जल्द विमानों की डिलीवरी की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस को फोन आते ही हड़कंप