---विज्ञापन---

देश

Tejas Fighter Jet की डिलीवरी में देरी पर भड़के एयर चीफ मार्शल? बोले- ‘मजा नहीं…’

IAF Chief Slams HAL: एयरो इंडिया शो के दौरान एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने HAL पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मुझसे वादा किया गया कि फरवरी में जब मैं यहां आऊंगा तो मुझे 11 प्लेन तैयार मिलेंगे।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 12, 2025 12:02
IAF Chief Slams HAL
IAF Chief Slams HAL

Tejas Fighter Jet Delivery Delays: भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनाॅटिक्स पर भड़क गए। उन्होंने लड़ाकू विमानों की डिलीवरी में देरी पर चिंता जताई है। एयरफोर्स चीफ ने लड़ाकू विमानों में देरी पर चिंता जताते हुए कहा मुझे एचएएल पर भरोसा नहीं है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने एयरो इंडिया शो के दौरान एचएएल के अधिकारियों से कहा कि उन्हें कंपनी पर कोई भरोसा नहीं है।

वीडियो में एयर चीफ मार्शल कह रहे हैं कि आपको ये बता दूं कि हमारी जरूरतें और चिंताएं क्या हैं? आपको हमें विश्वास दिलाना होगा। इस समय मुझे एचएएल पर भरोसा नहीं है। हर कोई कह रहा है कि हो जाएगा, करेंगे। जोकि बहुत बुरी बात है। एचएएल हमारी खुद की कंपनी है। हम सभी ने काम किया है। मुझे लगता है कि हम मिशन मोड में नहीं हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः PM Modi France Visit: इस फ्रेंच सिटी का वीर सावरकर से कनेक्शन, जहां पहुंचे मोदी

हमें सिस्टम में बदलाव की जरूरत

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि मुझसे वादा किया गया था कि मैं फरवरी में यहां आऊंगा तो हमें 11 तेजस विमान मिलेंगे। एचएएल हमारी खुद की कंपनी है। हमने वहां पर काम किया है। मुझे लगता है कि हम मिशन मोड में नहीं हैं। मजा नहीं आ रहा है यार, हमें सिस्टम में बदलाव करने की जरूरत है। वीडियो में एपी सिंह कह रहे हैं कि मैं उंगली नहीं उठा सकता क्योंकि एक उंगली उठाऊंगा तो तीन मेरी तरफ ही होंगी। कई चीजें गड़बड़ हैं। प्रोडक्ट तैयार होने में समय लगता है। जरूरतें बदलती रहती हैं।

कंपनी ने क्या कहा?

मामले में एचएएल के प्रबंध निदेशक डीके सुनील ने कहा कि विमानों की डिलीवरी में देरी लापरवाही की वजह से नहीं बल्कि कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण है। एचएएल की कई स्तरों पर बैठक हुई हैं। जल्द विमानों की डिलीवरी की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, मुंबई पुलिस को फोन आते ही हड़कंप

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 12, 2025 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें