Tejashwi Yadav Statement on Sanjay Singh Watch Video: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने बुधवार देर शाम आम आदमी पार्टी के नेता और सासंद संजय को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का दर्द भी उभर कर सामने आ गया है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के जांच दायरे में घिरे तेजस्वी ने कहा कि उनकी तो मूंछ भी नहीं आई थी और उन्हें आरोपी बना दिया गया था।
तेजस्वी ने गाया अपना आलाप
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश के वरिष्ठ पत्रकारों को झूठा आरोप लगा कर उठवा लिया है। आज संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि सुनने में आया कि (झारखंड के सीएम) हेमंत सोरेन को पांचवां समन भेजा गया है। इसी दौरान कहा कि सबसे ज्यादा साजिश का शिकार यदि इस देश में बना है तो वो लालू जी है।
यहां देखें वीडियो…
#WATCH | Patna: On the arrest of AAP MP Sanjay Singh, Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav says, "Today Sanjay Singh has been arrested and I have also heard that the fifth summon has been sent to (Jharkhand CM) Hemant Soren…I didn't even have a moustache at that time but my name was… pic.twitter.com/MfHitdf0qR
— ANI (@ANI) October 4, 2023
---विज्ञापन---
उन्होंने कहा कि रेलवे में मेरा (तेजस्वी यादव) कोई वास्ता नहीं था। उस समय मेरा मूंछ भी नहीं आया था और हमारा नाम सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि इसलिए कुछ नहीं होगा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।