---विज्ञापन---

हैदराबाद मेट्रो की बड़ी कामयाबी, हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 13 मिनट में पहुंचाया ‘दिल’

Hyderabad Metro News : हैदराबाद मेट्रो ने जीवन रक्षक मिशन में अहम भूमिका निभाई। ग्रीन कॉरिडोर ने 13 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 13 मिनट में तय की और 'दिल' को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक पहुंचाया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 18, 2025 08:53
Share :
Hyderabad Metro
Hyderabad Metro

Hyderabad Metro News : लोगों की लाइफ लाइन कहे जाने वाली हैदराबाद मेट्रो ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की। मेट्रो न सिर्फ यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचती है, बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम योगदान निभाती है। हैदराबाद मेट्रो ने 13 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ 13 मिनट में पूरा किया और हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए दिल पहुंचाया। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।

हैदराबाद मेट्रो ने हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा प्रदान की। इस कॉरिडोर ने एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से लकड़ी के पुल इलाके के ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल तक तेज गति से डोनर हार्ट पहुंचाया। मेट्रो ने 13 स्टेशनों से गुजरते हुए 13 किलोमीटर की दूरी 13 मिनट में तय की, जिससे इस जीवन रक्षक मिशन में महत्वपूर्ण समय की बचत हुई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : हैदराबाद बन सकता था देश के लिए ‘कैंसर’, सरदार पटेल ने क्यों कहा ऐसा?

मेडिकल बॉक्स में रखकर ‘दिल’ पहुंचाया

यह मामला 17 जनवरी की रात 9.30 बजे का है। कामिनेनी अस्पताल की टीम ने मेडिकल बॉक्स में डोनर हार्ट रखा और उसे मेट्रो के जरिए ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल तक पहुंचाया, जहां हार्ट ट्रांसप्लांट होना है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेट्रो में सफर करते अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ‘हिंदी बोलनी नहीं आती तो नौकरी छोड़ो…’, पोस्ट वायरल; सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाली भड़ास

13 मेट्रो स्टेशनों को सिर्फ 13 मिनट में किया पार

जीवन रक्षक मिशन में हैदराबाद मेट्रो ने अहम भूमिका निभाई और निर्बाध परिवहन की सुविधा प्रदान की। कामिनेनी अस्पताल से ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल के बीच में 13 मेट्रो स्टेशन स्थित है, लेकिन मेट्रो ने सिर्फ 13 मिनट में इस सफर को पूरा किया।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 18, 2025 08:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें