---विज्ञापन---

देश

भारत के अमीरों की लिस्ट जारी, अंबानी-अडाणी तो टॉप 2 में बरकरार, बॉलीवुड से शाहरुख खान की एंट्री

Hurun India Rich List 2025: एम3एम हुरुन की इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी हो गई है. इस बार भी मुकेश अंबानी फिर सबसे अमीर रहे हैं. वहीं, इस बार शाहरुख खान पहली बार अरबपति बने हैं. युवा और सेल्फ-मेड उद्यमियों ने भी दिखाई ताकत दिखाई है.

Author Written By: Ankush jaiswal Updated: Oct 1, 2025 15:47
richest people in india

Hurun India Rich List 2025: भारत में अमीरी की परिभाषा हर साल बदल रही है. कभी स्टील से तो कभी ऑयल और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री से अरबपति बनता है, तो कोई मोबाइल ऐप या स्टार्टअप से अपनी शोहरत को बढ़ा रहा है. इस बार एम3एम और हुरुन इंडिया ने जब अपनी रिच लिस्ट 2025 जारी की तो देश को एक बार फिर एहसास हुआ कि भारत अब केवल परंपरागत व्यापार पर ही निर्भर नहीं है. यहां टेक्नोलॉजी, AI, स्टार्टअप्स और बॉलीवुड की हस्तियां भी अरबपतियों की कतार में शामिल हैं.

अंबानी का बादशाहत कायम

68 वर्षीय मुकेश अंबानी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी दौलत का सिंहासन डगमगाना आसान नहीं है. 9.55 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह लगातार पहले स्थान पर बने हुए हैं. अडाणी परिवार 8.15 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. लेकिन असली सरप्राइज तो तब मिला जब एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा पहली बार टॉप-3 में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं. 2.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह न सिर्फ भारत की सबसे अमीर महिला बनीं बल्कि टॉप-10 की सबसे युवा सदस्य भी बन गईं है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-पहली भारत माता की तस्वीर वाला सिक्का जारी, पीएम मोदी ने RSS कार्यक्रम में बताई खासियत

अरबपतियों की लिस्ट में युवाओं की आंधी

इस लिस्ट में भारत के युवाओं की भी कमाल की भूमिका रही है. 31 साल के अरविंद श्रीनिवास, जिन्होंने एआई स्टार्टअप Perplexity की नींव रखी थी. वह 21,190 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे युवा अरबपति बने है. वहीं, Zepto के 22 वर्षीय कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा ने यह दिखा दिया कि अगर आइडिया दमदार हो तो उम्र महज एक नंबर है.

---विज्ञापन---

बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है- किंग खान की एंट्री

इंडिया की रिच लिस्ट में इस बार सबसे चौंकाने वाला नाम बॉलीवुड से आया है. 59 वर्षीय शाहरुख खान, जिन्हें दुनिया ‘किंग खान’ कहती है, 12,490 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ पहली बार अरबपति बने हैं. उनकी एंट्री बॉलीवुड ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए भी मील का पत्थर साबित हो रही है.

पुराने दिग्गजों की मजबूती

70 वर्षीय नीराज बजाज और परिवार ने अपनी संपत्ति में 43% की बढ़ोतरी की और अब 2.33 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं, पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के शेयरों में 124% उछाल की बदौलत अरबपतियों की सूची में दोबारा धमाकेदार वापसी की है.

कुछ रोचक आंकड़े

  • इस बार कुल 1,687 लोग ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक रही है.
  • सूची में शामिल हुए 284 नए चेहरे.
  • औसतन, सूची के धनी लोगों ने हर दिन 1,991 करोड़ रुपये कमाए है.
  • शहरवार- मुंबई में देश के सबसे ज्यादा अमीर है. यहां 451 अरबपति और फिर दिल्ली 223 और बेंगलुरु 116 अरबपति हैं.

कौन सा सेक्टर सबसे आगे?

इसमें सबसे ऊपर 137 अरबपतियों के साथ फार्मा सेक्टर रहा है. इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स (132) और केमिकल्स-पेट्रोकेमिकल्स (125) ने फिर से बाजी मारी है. इस बार रियल एस्टेट ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए 99 नए अरबपतियों को जन्म दिया है.

विशेषज्ञों की नजर में

एम3एम फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. पायल कनोडिया कहती हैं कि रियल एस्टेट अब केवल कारोबार नहीं रहा है बल्कि विविधता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है. वहीं, हुरुन इंडिया के फाउंडर अनस रहमान जुनीद मानते हैं कि भारत के अरबपतियों की कुल संपत्ति अब 167 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंची है और इसमें से ज्यादातर पहली पीढ़ी के उद्यमियों की है.

ये भी पढ़ें-‘RSS की धाराएं बढ़ीं, लेकिन मकसद सिर्फ राष्ट्र निर्माण’, पढ़ें शताब्दी समारोह में PM मोदी के संबोधन की 5 बातें

First published on: Oct 01, 2025 03:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.