ट्रंप के टैरिफ ने दुनिया के कई देशों को परेशान किया। भारत से खास खुन्नस दिखाकर ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैरिफ लाद दिया। पहले 25 प्रतिशत फिर अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ। तब से लगातार ट्रंप के टैरिफ को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कई जगह विरोध होने के बाद भी ट्रंप का टैरिफ कम करने के लिए कोई रुख नहीं दिखा। यहां तक कि टैरिफ का मामला अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अब खुलासा किया है कि कैसे भारत सरकार ने ट्रंप के टैरिफ को हैंडल किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि टैरिफ पर हमने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जो लोग खुले विचारों वाले और बड़े दिल वाले होते हैं, वे किसी भी चीज पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। राजनाथ सिंह यह खुलासा मोरक्को दौरे के दौरान किया। मोरक्को में राजनाथ सिंह ने भारतीय समुदाय के लोगों से बात की।
ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र
मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने उन्हीं लोगों को मारा जिन्होंने हमारे लोगों को मारा। हमने किसी नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया। केवल भारत ही ऐसा चरित्र रख सकता है। अगर हम चाहते तो किसी भी सैन्य या नागरिक प्रतिष्ठान पर हमला कर सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हमें भारत के इस चरित्र को कायम रखना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवादी यहां आए और हमारे नागरिकों का धर्म पूछकर उन्हें मार डाला। हमने किसी का धर्म देख नहीं, उनका कर्म देख कर मारा है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ का PM मोदी ने निकाला तोड़, मेड इन इंडिया और GST रिफॉर्म्स से बदलेगी जिंदगी
‘पीओके अपने आप हमारा होगा’
राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके अपने आप हमारा होगा। पीओके में मांगें उठने लगी हैं, आपने नारे सुने होंगे। कहा कि मैं 5 साल पहले कश्मीर घाटी में एक कार्यक्रम में भारतीय सेना को संबोधित कर रहा था, तब मैंने कहा था कि हमें पीओके पर हमला करके कब्जा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वह वैसे भी हमारा है। पीओके खुद कहेगा, ‘मैं भी भारत हूं’। वह दिन आएगा।
यह भी पढ़ें: ‘भारत-चीन का फैसला नहीं बदल सकते’, टैरिफ की धमकी पर रूस ने ट्रंप को दिया कड़ा जवाब