गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में 3 बिल पेश किए हैं। इन पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। केंद्र सरकार आपराधिक मामले में गिरफ्तार होने पर पीएमत्री, केंद्रीय मंत्री, सीएम या मंत्री को पोस्ट से हटाने के लिए कानून बना रही है। इसको लेकर ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 3 बिल पेश किए।
Laid the Constitution (One Hundred and Thirtieth Amendment) Bill, 2025 in the Lok Sabha. pic.twitter.com/wsohG2UP6x
---विज्ञापन---— Amit Shah (@AmitShah) August 20, 2025
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
इन 3 बिलों के खिलाफ विपक्ष ने लोकसभा में हंगामा किया। विपक्ष की मांग है कि ये 3 बिल वापस होने चाहिए। इन बिलों को लेकर विपक्ष के मुताबिक, ये बिल न्याय विरोधी, संविधान विरोधी बताए गए हैं। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने इन 3 बिलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार देश को पुलिस स्टेट बनाना चाहती है, हम इसका पूरा विरोध करेंगे।
.@BJP4India सरकार इन बिलों के जरिए देश को पुलिस स्टेट बनाना चाहती है, हम इसका विरोध करेंगे सिर्फ आपराधिक आरोपों के बुनियाद पर PM, CM और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर मीडिया से मेरी बातचीत pic.twitter.com/iIZiMngjua
---विज्ञापन---— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 20, 2025
विपक्षी सांसदों ने अमित शाह के सामने कॉपी फाड़ी
वहीं, विपक्ष के कुछ सांसदों ने नारेबाजी की। फिर उन्होंने अमित शाह के सामने बिल की कॉपी तक फाड़ दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि एनके प्रेमचंद्रन के मुताबिक, विधेयक जल्दबाजी में लाए गए हैं। इसका कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि मैं विधेयक को जेपीसी को भेजने का अनुरोध करने वाला हूं। जेपीसी में लोकसभा और राज्यसभा, सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य होंगे। वे इस पर विचार करेंगे और इसे आपके सामने लाएंगे।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says, "NK Premachandran says that the Bills have been brought in haste. There is no question of this because I am about to make a request for the Bill to be sent to the JPC…JPC will have members of Lok Sabha and Rajya Sabha, Ruling and… https://t.co/pesA2MdnHd pic.twitter.com/SgZxxNdjaA
— ANI (@ANI) August 20, 2025
ये भी पढ़ें- ‘ट्रंप भारत पर नहीं लगाएंगे 25 फीसदी टैरिफ’, रूसी दूतावास प्रभारी ने बताया- पुतिन से मीटिंग के बाद क्या आईं रिपोर्ट्स