---विज्ञापन---

देश

लोकसभा में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने के बिल का विरोध, विपक्षी सांसदों ने अमित शाह के सामने कॉपी फाड़ी

केंद्रीय मंत्री अमिल शाह ने लोकसभा में 3 बिल पेश किए हैं। इसको लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 20, 2025 15:11

गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में 3 बिल पेश किए हैं। इन पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। केंद्र सरकार आपराधिक मामले में गिरफ्तार होने पर पीएमत्री, केंद्रीय मंत्री, सीएम या मंत्री को पोस्ट से हटाने के लिए कानून बना रही है। इसको लेकर ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 3 बिल पेश किए।

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

इन 3 बिलों के खिलाफ विपक्ष ने लोकसभा में हंगामा किया। विपक्ष की मांग है कि ये 3 बिल वापस होने चाहिए। इन बिलों को लेकर विपक्ष के मुताबिक, ये बिल न्याय विरोधी, संविधान विरोधी बताए गए हैं। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने इन 3 बिलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार देश को पुलिस स्टेट बनाना चाहती है, हम इसका पूरा विरोध करेंगे।

विपक्षी सांसदों ने अमित शाह के सामने कॉपी फाड़ी

वहीं, विपक्ष के कुछ सांसदों ने नारेबाजी की। फिर उन्होंने अमित शाह के सामने बिल की कॉपी तक फाड़ दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि एनके प्रेमचंद्रन के मुताबिक, विधेयक जल्दबाजी में लाए गए हैं। इसका कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि मैं विधेयक को जेपीसी को भेजने का अनुरोध करने वाला हूं। जेपीसी में लोकसभा और राज्यसभा, सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य होंगे। वे इस पर विचार करेंगे और इसे आपके सामने लाएंगे।

ये भी पढ़ें-  ‘ट्रंप भारत पर नहीं लगाएंगे 25 फीसदी टैरिफ’, रूसी दूतावास प्रभारी ने बताया- पुतिन से मीटिंग के बाद क्या आईं रिपोर्ट्स

First published on: Aug 20, 2025 02:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.