अमर देव पासवान,आसनसोल
Holi 2025: रंगों और अबीर गुलालों के त्योहार होली पर पश्चिम बंगाल के बाजारों में राजनीतिक और फिल्मी रंग चढ़ चुका है। बाजारों में हर तरफ कहीं पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा बिक रहा है, तो कहीं फिल्मी पिचकारियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। बाजारों में इस समय केजीएफ के हथौड़े के डिजाइन वाली और पुष्पा-2 वाली पिचकारी की बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है। इसके अलावा मोदी और ममता बनर्जी के मुखौटों वाली पिचकारी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने झांसी को दिया पहले स्मार्ट अस्पताल का तोहफा, इन गंभीर बीमारियों का होगा बेहद सस्ता इलाज
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से लेकर हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम, आसनसोल सहित राज्य के तमाम जिलों मे लगे होली के बाजार मोदी के मुखौटों और केजीएफ के हथौड़े और पुष्पा-2 वाली पिचकारियों से भरे नजर आ रहे हैं, जो होली बाजार को एक अलग ही रूप दे रहे हैं। लोगों को इस वर्ष होली के त्योहार पर राजनीतिक ही नहीं, बल्कि फिल्मी रंग भी देखने को मिल रहे हैं।
इस बार माल की सप्लाई कम
होली के लिए रंग और अबीर गुलाल की खरीदारी करने आने वाले ग्राहक होली के बाजार में छाए राजनीतिक और फिल्मी कॉकटेल को देख काफी हैरान हैं। वे कह रहे हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इस वर्ष होली के बाजार कुछ इस तरह शानदार नजर आएंगे। दुकानदारों के अनुसार बाजारों में इस समय अनोखे डिजाइन वाली पिचकारियों की डिमांड ज्यादा है।
लोग मोदी का मुखौटा भी ज्यादा खरीद रहे हैं। हर वर्ष वे लोग होली के त्योहार पर बाजार में कुछ अनोखे डिजाइन वाली पिचकारियां बेचने के लिए लाते हैं। इस साल ऑर्डर ज्यादा हैं, जबकि माल की सप्लाई कम हो रही है।
होली के बाजारों पर चढ़ा राजनीतिक रंग pic.twitter.com/g2FDyyPWRb
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) March 11, 2025
हर्बल रंगों की बिक्री अधिक
हर साल होली पर नई-नई डिजाइनों वाली पिचकारियां आती हैं, जिनको खास तौर पर बच्चे अधिक पसंद करते हैं। इस बार बेलन और सिगरेट के आकार की पिचकारियां भी ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। कुल्हाड़ी और हथौड़े के डिजाइन में बनी पिचकारियां बच्चों के बीच खास तौर पर चर्चाओं में हैं। बीते कुछ वर्षों में केमिकलयुक्त रंगों की खरीदारी में तेजी से कमी आई है।
अब ग्राहक हर्बल रंगों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, क्योंकि केमिकलयुक्त रंगों के प्रयोग से त्वचा को नुकसान होता है। हर्बल रंग त्वचा के लिए सुरक्षित माने जाते हैं और इनके इस्तेमाल से किसी तरह की एलर्जी या स्किन प्रॉब्लम नहीं होती। इस समय बाजार में गुलाल, गीले और सूखे रंगों में हर्बल विकल्प उपलब्ध हैं, जिनको ग्राहक पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:‘मंत्री बनना है तो 4 करोड़ दो…’, जय शाह के नाम पर मणिपुर के विधायकों से ठगी की कोशिश, जानें मामला