---विज्ञापन---

देश

होली पर चढ़ा राजनीतिक रंग, बाजारों में मिल रहा मोदी मुखौटा और KGF पिचकारी

Holi Festival 2025: बंगाल के बाजारों पर होली के त्योहार का रंग चढ़ चुका है। बाजारों में खास डिजाइन वाली पिचकारियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। आसनसोल के होली के बाजार में कई प्रकार के डिजाइन वाली पिचकारियां बिक रही हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 11, 2025 18:29
Holi Festival 2025
आसनसोल में लगा होली बाजार।

अमर देव पासवान,आसनसोल

Holi 2025: रंगों और अबीर गुलालों के त्योहार होली पर पश्चिम बंगाल के बाजारों में राजनीतिक और फिल्मी रंग चढ़ चुका है। बाजारों में हर तरफ कहीं पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा बिक रहा है, तो कहीं फिल्मी पिचकारियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। बाजारों में इस समय केजीएफ के हथौड़े के डिजाइन वाली और पुष्पा-2 वाली पिचकारी की बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है। इसके अलावा मोदी और ममता बनर्जी के मुखौटों वाली पिचकारी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने झांसी को दिया पहले स्मार्ट अस्पताल का तोहफा, इन गंभीर बीमारियों का होगा बेहद सस्ता इलाज

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से लेकर हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम, आसनसोल सहित राज्य के तमाम जिलों मे लगे होली के बाजार मोदी के मुखौटों और केजीएफ के हथौड़े और पुष्पा-2 वाली पिचकारियों से भरे नजर आ रहे हैं, जो होली बाजार को एक अलग ही रूप दे रहे हैं। लोगों को इस वर्ष होली के त्योहार पर राजनीतिक ही नहीं, बल्कि फिल्मी रंग भी देखने को मिल रहे हैं।

---विज्ञापन---

holi

इस बार माल की सप्लाई कम

होली के लिए रंग और अबीर गुलाल की खरीदारी करने आने वाले ग्राहक होली के बाजार में छाए राजनीतिक और फिल्मी कॉकटेल को देख काफी हैरान हैं। वे कह रहे हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इस वर्ष होली के बाजार कुछ इस तरह शानदार नजर आएंगे। दुकानदारों के अनुसार बाजारों में इस समय अनोखे डिजाइन वाली पिचकारियों की डिमांड ज्यादा है।

holi

लोग मोदी का मुखौटा भी ज्यादा खरीद रहे हैं। हर वर्ष वे लोग होली के त्योहार पर बाजार में कुछ अनोखे डिजाइन वाली पिचकारियां बेचने के लिए लाते हैं। इस साल ऑर्डर ज्यादा हैं, जबकि माल की सप्लाई कम हो रही है।

हर्बल रंगों की बिक्री अधिक

हर साल होली पर नई-नई डिजाइनों वाली पिचकारियां आती हैं, जिनको खास तौर पर बच्चे अधिक पसंद करते हैं। इस बार बेलन और सिगरेट के आकार की पिचकारियां भी ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। कुल्हाड़ी और हथौड़े के डिजाइन में बनी पिचकारियां बच्चों के बीच खास तौर पर चर्चाओं में हैं। बीते कुछ वर्षों में केमिकलयुक्त रंगों की खरीदारी में तेजी से कमी आई है।

holi

अब ग्राहक हर्बल रंगों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, क्योंकि केमिकलयुक्त रंगों के प्रयोग से त्वचा को नुकसान होता है। हर्बल रंग त्वचा के लिए सुरक्षित माने जाते हैं और इनके इस्तेमाल से किसी तरह की एलर्जी या स्किन प्रॉब्लम नहीं होती। इस समय बाजार में गुलाल, गीले और सूखे रंगों में हर्बल विकल्प उपलब्ध हैं, जिनको ग्राहक पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:‘मंत्री बनना है तो 4 करोड़ दो…’, जय शाह के नाम पर मणिपुर के विधायकों से ठगी की कोशिश, जानें मामला

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 11, 2025 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें