Javed Ahmed Mattu Hizbul Mujahideen Terrorist Reveals Many Secrets: हिजबुल आतंकी जावेद मट्टू दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। उसने बताया कि हवाला के जरिये पाकिस्तान से आतंकवाद के लिए मोटी फंडिंग मिलती है। मट्टू ने खुलासा किया कि हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी मोहम्मद रफी जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के फाइनेंस मामलों को देखता है। उसे पाकिस्तान से हवाला के जरिए मोटी फंडिंग पश्मीना शॉल और कालीन बिजनेस के बहाने से आती है, जिसका इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने में किया जाता है।
जावेद मट्टू के नजदीकियों की तलाश में जुटी पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, पिछले 7 दिनों की रिमांड के दौरान जावेद अहमद मट्टू ने कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद कई नाम पुलिस के सामने आए हैं। इस खुलासे के बाद स्पेशल सेल अब हिजुबल के उन छिपे हुए आतंकियों की तलाश कर रही है, जो मट्टू के नजदीकी हैं और जम्मू कश्मीर में जिनकी मूवमेंट हो सकती है। इसलिए पुलिस ने उसकी 5 दिन की रिमांड और ली है।
Delhi's Patiala House Court extends the police custody of Hizbul Mujahideen operative Javed Ahmed Mattu for the next 5 days.
---विज्ञापन---He was arrested by the Special Cell of Delhi Police last week. https://t.co/dnkI2IBzVa
— ANI (@ANI) January 12, 2024
स्पेशल सेल ने कोर्ट को बताया कि आरोपी जावेद मट्टू के कुछ खास साथियों की तलाश है, जो जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। ये वो लोग हैं, जो पाकिस्तान से हवाला के जरिए संगठन के लिए जम्मू-कश्मीर में पैसा जुटा रहे हैं।
मट्टू के संगठन से जुड़े लोगों की पहचान में जुटी पुलिस
सेल ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में जावेद अहमद मट्टू के संगठन से जुड़े लोगों की पहचान करनी और जानकारी जुटानी है कि ये लोग कहां छिपे हैं। उन लोगों की भी तलाश की जा रही है कि जिन्होंने मट्टू को आतंकी हमलों को अंजाम देने में उसका सपोर्ट किया था। सेल ने कोर्ट को बताया कि आरोपी जावेद अहमद को उपलब्ध कराए गए हथियारों के सोर्स का पता लगाना है।
जावेद अहमद मट्टू पर था 10 लाख रुपये का इनाम
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जावेद अहमद मट्टू को चार जनवरी को गिरफ्तार किया है। इस पर 10 लाख रुपये का इनाम था। यह जम्मू-कश्मीर में हुई कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। मट्टू घाटी के टॉप-10 मोस्ट वान्टेड आतंकियों में शामिल था। वह A++ कैटेगरी का आतंकवादी है। बताया जाता है कि वह पाकिस्तान भी जा चुका है। हालांकि, वह रहने वाला जम्मू-कश्मीर के सोपोर का है।
#WATCH | Special Commissioner of Police Delhi, HGS Dhaliwal says, " With the coordination of Special Cell of Delhi Police and Central agencies coordination, Javed Mattoo, who is A++category terrorist…there is a bounty of Rs 10 lakhs on him, he was arrested today…from his… https://t.co/8TxOYjYVRy pic.twitter.com/Zxf6o1AN8q
— ANI (@ANI) January 4, 2024
यह भी पढ़ें:
बारामूला में 24 साल की उम्र में जवान बलिदान, पुंछ में सेना के वाहनों पर आतंकियों ने की गोलीबारी
2016 में लापता हुए विमान का 8 साल बाद मिला मलबा, एयरफोर्स ने चलाया था अब तक का सबसे बड़ा अभियान