---विज्ञापन---

हिमाचल में बर्फबारी से 110 सड़कें ब्लाॅक, अब तक 4 की मौत, जानें ताजा अपडेट

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी से हालात बिगड़ गए हैं। प्रदेश में 200 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं, वहीं बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। फिलहाल लोक निर्माण विभाग सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 24, 2024 19:29
Share :
Himachal Pradesh Snowfall
Himachal Pradesh Snowfall

Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से हालात बिगड़ गए हैं। हजारों की संख्या में पर्यटक सड़कें ब्लाॅक होने से फंस गए हैं। रविवार को अटल टनल के पास 10 किमी. लंबा जाम देखने को मिला था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग प्रदेश की 235 सड़कों से बर्फ हटा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि 85 अन्य सड़कों से भी जल्द ही बर्फ हटा ली जाएगी।

हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने देश भर के सैलानियों को हिमाचल आने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस बार हिमाचल में भारी बर्फबारी हो रही है। राज्य में दूसरी बार विंटर कार्निवाल शुरू होने जा रहा है। वहीं सड़कों से बर्फ हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। अगले दो दिनों में यातायात शुरू हो जाएगा। बीते 12 घंटों में 235 सड़कों से बर्फ हटा ली गई है। बर्फबारी के कारण 3 नेशनल हाइवे समेत साढ़े 3 सौ सड़कें ब्लाॅक हो गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः अलर्ट! 7 दिन भयंकर ठंड पड़ेगी, 23 राज्यों बारिश-बर्फबारी और कोहरे की चेतावनी, पढ़ें IMD का अपडेट

प्रदेश में बिजली आपूर्ति ठप

बर्फबारी के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है। इसके अलावा बिजली की 683 लाइनों से भी आपूर्ति बंद हो गई है। पूरे राज्य में अंधेरा छा गया है। बर्फबारी के कारण बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि शिमला, मनाली, मसुरी, मैक्लोडगंज, लाहौल स्पीति, कांगड़ा समेत पूरे प्रदेश में इस बार भयंकर बर्फबारी हो रही है।

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में आने वाले दो दिनों तक लगातार बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि क्रिसमस पर लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। 26 दिसंबर की रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से एक्टिव होगा, इससे 27 और 28 दिसंबर को पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः ‘सब्जी का चाकू बाईपास सर्जरी के लिए…’, अविश्वास प्रस्ताव पर जगदीप धनखड़ की आई पहली प्रतिक्रिया

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 24, 2024 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें