---विज्ञापन---

देश

प्रदूषण से बीमार होने के बाद CJI का बड़ा ऐलान, सरकार की कमेटी की करेंगे निगरानी; सोमवार को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में प्रदूषण पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। अगले सोमवार को कोर्ट प्रदूषण पर सुनवाई करेगा। बीती शाम को प्रदूषण की वजह से सीजेआई सूर्यकांत भी बीमार पड़ गए थे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 27, 2025 13:33
प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। बीती शाम प्रदूषण से सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई सूर्यकांत भी बीमार पड़ गए। सीजेआई सूर्यकांत टहलने के लिए निकले थे। प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त होता दिखाई दे रहा है। दिल्ली एनसीआर मे बढ रहे प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा कि हम देखेंगे कि सरकार ने क्या कमेटी बनाई है। हमें रेगुलर मॉनिटरिंग करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को इस मामले पर सुनवाई का फैसला लिया है।

गुरुवार को एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली-NCR में हालात बहुत खराब हैं और यह एक हेल्थ इमरजेंसी है। इस पर CJI सूर्यकांत ने चिंता जताते हुए कहा कि किसी भी ज्यूडिशियल फोरम के पास कौन सी जादू की छड़ी है जिसे घुमाकर ये समस्या खत्म की जा सकती है? मुझे पता है कि यह दिल्ली NCR के लिए खतरनाक समय है। मुझे बताएं कि हम क्या आदेश दे सकते हैं कि तुरंत साफ हवा मिल सके। हम सब जानते हैं कि प्रॉब्लम क्या है, हमें सभी वजहों को पहचानने की जरूरत है। कोई एक वजह नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: देश में AQI में ये हैं टॉप शहर, दिल्ली फिर बनी सबसे प्रदूषित राजधानी, दक्षिण भारत की हवा साफ

CJI सूर्यकांत ने कहा कि ऐसा सोचना एक बड़ी गलती हो सकती है कि सिर्फ एक्सपर्ट और साइंटिस्ट ही इस पर गौर कर सकते हैं। फिर हमें देखना होगा कि हर इलाके में क्या सॉल्यूशन हो सकते हैं। हम देखेंगे कि सरकार ने क्या कमेटी बनाई है। हमें रेगुलर मॉनिटरिंग करनी चाहिए। CJI जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करेंगे और देखते हैं कि हम क्या कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हटाई गई ग्रेप 3 की पाबंदियां, ग्रेप -2 लागू; 50% Work From Home की व्यवस्था भी हुई खत्म

First published on: Nov 27, 2025 11:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.