---विज्ञापन---

हाथरस हादसे के आरोपी बाबा पर दर्ज हैं यौन उत्पीड़न के 5 केस, दुष्कर्म में हो चुकी है जेल

Hathras Stempede Baba Bholenath Jailed in Rape Case: हाथरस हादसे का आरोपी बाबा कल से फरार है। वहीं बाबा पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। हालांकि बाबा पर पहले से 6 मुकदमे चल रहे हैं, जिसमें 5 यौन उत्पीड़न के केस हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jul 3, 2024 15:54
Share :
Hathras Stampede
भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि की फाइल फोटो

Hathras Stempede Baba Bholenath Jailed in Rape Case: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिन मौत का तगड़ा तांडव हुआ। एक बाबा का सत्संग सुनने पहुंचे लोग भगदड़ का शिकार हो गए। इस हादसे में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है तो 35 से अधिक लोग घायल हैं। हैरानी की बात ये है कि हादसे के बाद से बाबा फरार है। खुद को भोले बाबा कहने वाले इस शख्स पर रेप का भी आरोप लग चुका है। दुष्कर्म के चलते बाबा ने जेल की सजा भी काटी है।

यौन उत्पीड़न के 5 मुकदमे दर्ज

सत्संग में बाबा के बगल एक औरत को भी देखा जाता है, जिसे वो अपनी तथाकथित पत्नी बताता है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो महिला बाबा की रिश्तेदार है। बाबा का असली नाम सूरज पाल है। वहीं बाबा पर अलग-अलग शहरों में 6 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 5 मुकदमे यौन उत्पीड़न के शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इटावा, कासगंज, फर्रुखाबाद, दौसा और आगरा में बाबा के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले चल रहे हैं। रेप केस के कारण बाबा जेल की सजा भी काट चुका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Hathras Stampede : नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा कौन? जो यूपी पुलिस में रह चुका है दारोगा

खुद छोड़ी नौकरी या हुआ सस्पेंड?

नारायण हरि उर्फ सूरज पाल उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला है। वैसे तो बाबा और उसके सेवादारों ने हमेशा मीडिया से दूरी बनाकर रखी है। मगर बाबा ने अपने अनुयायियों को बताया है कि वो उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा था और उसने नौकरी छोड़कर प्रवचन का मार्ग चुना है। हालांकि यूपी पुलिस को शक है कि नारायण हरि को सस्पेंड किया गया है।

खुफिया विभाग में दी सेवा

नारायण हरि के बड़े भाई राम प्रसाद की मौत हो चुकी है और उसका छोटा भाई राकेश पेशे से किसान है। बाबा के अनुयायियों का कहना है कि 18 साल तक यूपी पुलिस की नौकरी के दौरान नारायण हरि खुफिया विभाग में भी सेवा दे चुका है। बाबा ने बताया कि 1999 में उसने अपनी मर्जी से रिटायरमेंट ले ली और उसने अपना नाम सूरज पाल से बदलकर नारायण साकार हरि रख लिया। तभी से बाबा ने सत्संग करना शुरू किया। बाबा में आस्था रखने वालों की संख्या लाखों में है। खासकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोगों में बाबा को लेकर गहरी आस्था है।

यह भी पढ़ें- हाथरस में आज कैसे हैं हालात? जहां कल गई थी 121 लोगों की जान, News 24 की लाइव रिपोर्ट

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Jul 03, 2024 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें