---विज्ञापन---

देश

ज्ञानेश कुमार चुने गए मुख्य चुनाव आयुक्त, पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में लगी मुहर

NEW CEC: देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार नियुक्त किए गए हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को नए सीईसी के नाम को फाइनल करने के लिए एक बैठक की थी। ज्ञानेश कुमार मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 17, 2025 23:59
Gyanesh Kumar New CEC
ज्ञानेश कुमार बने मुख्य चुनाव आयुक्त।

Gyanesh Kumar elected New CEC Of India: चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त चुन लिए गए हैं। अगले सीईसी के तौर पर नियुक्ति के लिए कानून मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। वहीं, डॉ विवेक जोशी चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। ज्ञानेश कुमार, 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं।

शाम में हुई थी PMO में बैठक

ज्ञानेश कुमार मौजूदा सीईसी राजीव कुमार की जगह लेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति का आदेश सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की चुनाव समिति की बैठक के तुरंत बाद आया है। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त का पद भारतीय चुनाव आयोग का एक महत्वपूर्ण पद होता है जो देश भर में चुनाव आयोजित कराने के साथ इसकी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन हैं ज्ञानेश कुमार? चुने गए नए मुख्य चुनाव आयुक्त

सेलेक्शन कमेटी का किया गया था गठन

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए एक सेलेक्शन कमेटी द्वारा नाम तय किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सोमवार शाम को एक बैठक की गई थी। इस बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने लंबी कानूनी खींचतान के बाद अपने एक फैसले में CEC की नियुक्ति हेतु सेलेक्शन कमेटी के लिए पदाधिकारी तय किए थे। इस कमेटी में मुख्य न्यायधीश को भी शामिल किया गया था।

---विज्ञापन---

नई नियुक्ति प्रक्रिया के तहत पहले CEC 

मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नए वैधानिक प्रावधानों के लागू होने से पहले बाकी बचे दो चुनाव आयुक्तों में से सबसे वरिष्ठ को आमतौर पर निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया जाता था। हालांकि, ज्ञानेश कुमार नई नियुक्ति प्रक्रिया के तहत नियुक्त किए जाने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी वाली चयन समिति ने उनके नाम को अंतिम रूप दिया और राष्ट्रपति को इसकी सिफारिश की।

जनवरी, 2029 तक रहेगा कार्यकाल

सीईसी के रूप में ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा। इस दौरान वे आयोग का नेतृत्व करेंगे। इस अवधि में 20 विधानसभा चुनाव के साथ 2027 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव होने हैं। साथ ही 2029 के लोकसभा चुनावों की जिम्मेदारियां भी उनपर होगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 17, 2025 11:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें