---विज्ञापन---

देश

GST काउंसिल की अहम बैठक आज, टैक्स स्लैब में हो सकता है बदलाव

GST Council Meeting: आज से दो दिन के लिए जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है। इस बार टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव होने की संभावना है, जिसमें 4 स्लैब को घटाकर 2 करने पर चर्चा हो सकती है। जानिए पूरी बात।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 3, 2025 11:02

GST Council Meeting: आज से दो दिन के लिए जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। ये दो दिवसीय मीटिंग 4 सितंबर तक चलेगी। मीटिंग की खासियत टैक्स स्ट्रक्चर में होने वाले बदलावों को माना जा रहा है। दरअसल, इस बार टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव हो सकते हैं जिसमें सरकार 4 टैक्स स्लैब को घटाकर 2 करने का फैसला ले सकती है। अगर ऐसा हुआ तो 2017 में GST लागू होने के बाद ये सबसे बड़ा टैक्स बदलाव होगा।

खत्म होंगे 12% और 28% के टैक्स स्लैब

जीएसटी काउंसिल की आज 56वीं बैठक दिल्ली में होगी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से भी जीएसटी काउंसिल मीटिंग के बारे में घोषणा की थी। इस बैठक के बाद देश में केवल दो टैक्स स्लैब- 5% और 18% लागू हो सकते हैं, जबकि वर्तमान में लागू 12% और 28% स्लैब को समाप्त किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसे टैक्स सिस्टम को और सरल और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- हार्ले डेविडसन या भारतीय उत्पादों को खत्म करना, ट्रंप ने भारत पर हैवी टैरिफ लगाने की बताई वजह

सस्ते होंगे ये सामान

GST रिफॉर्म से जुड़े प्रस्तावों के लागू होने के बाद रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसमें नमकीन, साबुन, कपड़े और तेल शामिल हैं। स्लैब में बदलाव होने के बाद जूते, टीवीस एसी और मोबाइल फोन के दाम भी घट सकते हैं।

---विज्ञापन---

खाने-पीने के सामान सस्ते होंगे

जीएसटी बैठक में जीरो GST स्लैब के दायरे में भी सरकार द्वारा इजाफा किया जा सकता है। इससे कई जरूरी सामानों के सस्ते, खासतौर पर खान-पान की चीजों के दाम कम होने की उम्मीदें लगाई जा रही है। इनमें शामिल फूड प्रोडक्ट इस प्रकार है: कोको बेस्ड चॉकलेट, पेस्ट्री, आइसक्रीम, पास्ता, पराठा और कॉर्नफ्लेक्स।

शिक्षा से जुड़े सामान भी होंगे सस्ते

सरकार के पास शिक्षा से जुड़ी चीजों को भी GST फ्री करने का प्रस्ताव रखा है। इसमें मैप्स, वाटर चार्ट, दीवारों वाले मानचित्र और ग्लोब के साथ पेंसिल, शार्पनर और प्रैक्टिस बुक भी सस्ते हो सकते हैं। इसके अलावा, हैंडलूम उत्पादों के दाम भी घट सकते हैं। 1000 रुपये से कम के जूते, सीमेंट रेडी मिक्स कंक्रीट पर भी दाम घटाने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें- ट्रंप के 50% टैरिफ से कपड़ा उद्योग को नुकसान, उत्पादन और लोगों की नौकरियां संकट में

First published on: Sep 03, 2025 07:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.