Government Selling Onion Low Price Delhi NCR Price Rise: पांच राज्यों में चुनाव से पहले देश में प्याज के दामों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली की सब्जी मंडियों में प्याज के दाम बढ़कर 65 से 80 किलो हो गए हैं। मदर डेयरी की सफल दुकानों में भी सब्जियों के दाम 67 रुपये प्रति किलो हो गए हैं।
इतना टन स्टाॅक बाजार में भेजा
अब प्यार के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार होलसेल और रिटेल बाजारों में बफर स्टाॅक उपलब्ध करवाकर प्याज की कीमतें नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार 15 अगस्त के बाद से अब तक 22 राज्यों में 1.7 लाख टन प्याज का स्टाॅक भेज चुकी है। इस प्याज को NCCF और NAFED 25 रुपए किलो की दर पर बेच रहा है।
25 रुपए किलो बेच रही सरकार
हालांकि स्थानीय स्तर पर सब्जी विक्रेता प्याज को 65 से 80 रुपए किलों के भाव पर बेच रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में मदर डेयरी प्याज को 54-56 रुपए प्रति किलो पर बेच रही थी। लेकिन अब यहां भी दाम बढ़कर 67 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं केंद्र सरकार प्याज को बफर स्टाॅक के जरिए 25 रुपए किलो तक बेच रही है।
इसलिए महंगा हुआ प्याज
कृषि विशेषज्ञों की मानें तो मौसम संबंधी समस्याओं के कारण प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा प्याज का कुल रकबा कम होने के कारण आवक में देरी हुई। अब तक बाजारों में ताजा प्याज आ जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसलिए बाजारों में प्याज के दाम बढ़ गए। हालांकि सरकार के प्रयासों से लग रहा है कुछ दिनों बाद घरेलु बाजारों में प्याज की उपलब्धता में सुधार होगा इससे प्याज सस्ता हो जाएगा।