नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने उन हजारों भारतीय विद्यार्थियों के लिए विस्तृत एडवायजरी जारी की है, जिनका नामांकन चीन के मेडिकल संस्थानों में है, लेकिन COVID-19 महामारी के बीच घर पर ही फंसे हुए हैं। बता दें कि चीनी वीजा प्रतिबंध से विभिन्न चीनी विश्वविद्यालयों में नामांकित 23,000 से अधिक भारतीय छात्र प्रभावित हुए हैं।
दूतावास ने 8 सितंबर को एक बयान में कहा, “बीजिंग में भारत के दूतावास को भारतीय छात्रों और उनके माता-पिता से चीन में स्नातक नैदानिक चिकित्सा कार्यक्रम में प्रवेश लेने के संबंध में कई प्रश्न प्राप्त हो रहे हैं।” चीन ने जुलाई में कहा था कि देश ने भारतीय छात्रों की वापसी को सुविधाजनक बनाने में प्रगति की है और यह देखने के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम कर रहा है कि भारतीय छात्रों का पहला बैच जल्द से जल्द चीन में अध्ययन के लिए वापस आ सके।
India issues advisory for students planning to study in China
Read @ANI Story | https://t.co/Lwz4239c86#India #China #Visaban #Student pic.twitter.com/r3ypQTbPMU
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) September 11, 2022
भारतीय दूतावास ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा किए गए एक स्टडी का लिंक भी साझा किया, जिसमें बताया गया है कि 2015 से 2021 तक FMG परीक्षा में बैठने वाले 40,417 छात्रों में से केवल 6387 ने ही इसे पास किया है।
इस बयान में आगे जोड़ा गया है कि “अध्ययन से पता चलता है कि 2015 से 2021 तक एफएमजी परीक्षा में बैठने वाले 40,417 छात्रों में से केवल 6387 ने ही इसे पास किया है। यहां, इन 45 विश्वविद्यालयों में उस अवधि में चीन में नैदानिक चिकित्सा कार्यक्रम का अध्ययन करने वाले भारतीय छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत केवल 16 प्रतिशत था।”
चीनी विश्वविद्यालयों से दवा लेने वाले भारतीय छात्र COVID-19-प्रेरित प्रतिबंधों के कारण कक्षाओं में भाग लेने के लिए चीन नहीं लौट पा रहे हैं। इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ अपनी बैठक में भी भारतीय छात्रों की जल्द से जल्द कक्षाओं में भाग लेने के लिए चीन लौटने की प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
भारतीय छात्रों की वापसी की सुविधा के लिए जयशंकर ने 25 मार्च को वांग यी से मुलाकात की। चीन में भारतीय दूतावास ने कहा कि इससे पहले अप्रैल में, चीनी पक्ष ने जरूरत के आधार पर भारतीय छात्रों की चीन वापसी की सुविधा पर विचार करने की इच्छा व्यक्त की थी।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By