---विज्ञापन---

देश

दिल्ली तक पहुंची गोवा अग्निकांड की आंच, पुलिस ने की 5वीं गिरफ्तारी, संभालता था नाइट क्लब का काम

Goa Night Club Tragedy: गोवा में शनिवार रात नाइट क्लब में हुए अग्निकांड की जांच की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है. मामले में गोवा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और 5वीं गिरफ्तारी दिल्ली से हुई. गोवा पुलिस ने दिल्ली से उस शख्स को गिरफ्तार किया है, जो मालिकों की तरफ से नाइट बार का कामकाज संभालता था.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Dec 8, 2025 14:40
goa night club fire tragedy
नाइट क्लब में हुए अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हुई है.

गोवा के नाइट क्लब में हुए अग्निकांड की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है. गोवा पुलिस ने दिल्ली से मामले में 5वीं गिरफ्तारी की है. अग्निकांड के आरोपियों की तलाश के लिए गोवा सरकार ने पुलिस विभाग की एक टीम दिल्ली भेजी थी, जिसने भरत कोहली, पुत्र करण सिंह कोहली निवासी पंजाबी बस्ती सब्जी मंडी दिल्ली को गिरफ्तार किया है.

भरत मालिकों की तरफ से नाइट क्लब और रेस्टोरेंट का काम-काज संभालता था. पुलिस ने रेस्टोरेंट और नाइट क्लब के लिए लाइसेंस और परमिट देने वाले सरकारी अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, ताकि यह पता चले कि कहीं नियमों का उल्लंघन या लापरवाही तो नहीं हुई. आज ही इन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है.

---विज्ञापन---

25 मौतों के बाद जागा गोवा SDMA; 7 दिनों में सुरक्षा ऑडिट के निर्देश, नाइट क्लबों-रेस्तरां के लिए ए़डवाइजरी जारी

मालिकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर

बता दें कि गोवा पुलिस ने मामले के दोनों आरोपियों नाइट क्लब के मालिकों गौरव लूथरा और सौरव लूथरा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है. क्योंकि गोवा पुलिस सूत्रों के अनुसार, क्लब के मालिक सौरव और गौरव लूथरा के देश से बाहर भागने की आशंका है. दोनों के खिलाफ नॉन-बेलेबल वारंट भी जारी किया गया है.

---विज्ञापन---

गोवा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटे में नाइट क्लब के चीफ मैनेजर राजीव मोदक, मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजवीर सिंघानिया, गेट मैनेजर प्रियांशु ठाकुर को भी पकड़ा है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश करके 6 दिन के रिमांड पर लिया गया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मामले की जांच मजिस्ट्रेट को सौंपी हैं, जो अपनी रिपोर्ट एक हफ्ते में देंगे.

गोवा नाइट क्लब में हुए हादसे के 25 मृतकों की लिस्ट आई सामने, किस राज्य के कितने लोग?

3 बड़े अधिकारी भी किए गए हैं सस्पेंड

बता दें कि मामले में कार्रवाई करते हुए गोवा सरकार ने उन 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, जिन्होंने नाइट कल्ब के लिए जमीन का रजिस्ट्रेशन कराया. नाइट क्ल्ब की परमिशन और लाइसेंस दिया. पंचायत निदेशक सिद्धि तुषार हरलंकर, गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सदस्य सचिव रहीं डॉ. शमिला मोंटेइरो, ग्राम पंचायत अरपोरा-नागोआ के सचिव रहे रघुवीर बागकर पर सरकार की गाज गिरी है.

First published on: Dec 08, 2025 02:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.